ये हैं कैंसर के वो 5 खतरनाक लक्षण जिन्‍हें पुरुषों को नहीं करना चाहिए नजरअंदाज

खाना निगलने में परेशाानी, आवाज में कर्कशता, बिना वजह वजन घटना और पेट दर्द की श‍िकायत पुरुषों में कैंसर के लक्षण हो सकते हैं.

ये हैं कैंसर के वो 5 खतरनाक लक्षण जिन्‍हें पुरुषों को नहीं करना चाहिए नजरअंदाज

पुरुषों को होने वाले कैंसर

खास बातें

  • पेशाब में बदलाव
  • पेशाब करते वक्‍त उसे रोकने में दिक्‍कत
  • एब्‍डोमेन में सूजन
नई दिल्ली:

कोई भी बीमारी आपको बताकर नहीं आती है. लेकिन शरीर में होने वाले कुछ बदलाव बीमारी की दस्‍तक जरूर देते हैं, जिन्‍हें नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है. खासकर कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के लक्षणें की अनदेखी करना बिलकुल भी सही नहीं है. अकसर देखा गया है कि पुरुष इन लक्ष्‍णों को गंभीरता से नहीं लेते हैं और इसे मामूली बीमारी समझकर इग्‍नोर करते रहते हैं. नतीजतन कैंसर लाइलाज हो जाता है और जब तक ये बात समझ में आती है तब तक बहुत देर हो चुकी होती है.

World Cancer Day 2018: क्या होता है कैंसर, जानें इसके लक्षण, इलाज और कारण

खाना निगलने में परेशाानी, आवाज में कर्कशता, बिना वजह वजन घटना और पेट दर्द की श‍िकायत पुरुषों में कैंसर के लक्षण हो सकते हैं. हालांकि कैंसर के लक्षण इतने सामान्‍य होते हैं कि कोई भी इन्‍हें छोटी-मोटी बीमारी समझने की गलती कर सकता है. ऐसे में पुरुषों को हल्‍की-फुल्‍की बीमारी और उन लक्षणों के बारे में जानना जरूरी हैं जो आगे चलकर कैंसर का रूप धारण कर सकते हैं. 

World Cancer Day 2018: कैंसर से खुद को बचाने के लिए ज़रूर खाएं ये 10 फूड

यहां पर हम आपको कैंसर के ऐसे ही लक्षणों के बारे में बता रहे हैं जिन्‍हें पुरुषों को किसी भी कीमत पर इग्‍नोर नहीं करना चाहिए: 

बॉलीवुड के वो 7 सितारे जो कैंसर से गुज़रे, कोई जीता बाजी तो किसी ने गंवाई जान​

1. पेशाब में बदलाव 
- पेशाब करते वक्‍त शुरुआत में दिक्‍कत. 
- पेशाब करते वक्‍त उसे रोकने में दिक्‍कत 
- पेशाब की धीमी और पतली धार.
- पेशाब जाने के पैटर्न में बदलाव 
- रुक-रुककर पेशाब होना.
- पेशाब करने के बाद भी बूंद-बूंद पेशाब का आना.
- टेस्टिकल यानी कि अंडकोष में सूजन या गांठ का आभास होना. 
- अंडकोष में भारीपन 
- इरेक्‍शन संबंधी समस्‍या 

अब एक मोबाइल ऐप से पता चल जाएगा किस स्‍टेज में है कैंसर

2- मुंह में बदलाव 
मुंह और गले में भी कुछ ऐसे लक्षण दिखाई देते हैं जो कैंसर की ओर इशारा करते हैं: 
- मुंह में सफेद निशान या धब्‍बे. 
- मुंह और गले में लगातार दर्द होना. 
- कुछ भी निगलने में दिक्‍कत होना. 
- जबड़े के निचले हिस्‍से को ह‍िलाते वक्‍त दर्द होना.
- बिना किसी वजह दांत टूटना या दांतों का ढीला हो जाना. 
- चेहरे पर सूजन. 
- होंठों, गालों और जीभ में अकड़न या दर्द होना. 
- जीभ में फोड़े या खून निकलना. 
- लगातार कफ बने रहना और कर्कश आवाज. 
- खांसते वक्‍त खून निकलना. 

ब्रेस्ट से लीवर तक, अब 8 तरह के कैंसर का पता लगाएगा ये एक ब्लड टेस्ट

3- वैसे तो पुरुषों को आमतौर पर ब्रेस्‍ट कैंसर की श‍िकायत नहीं होती है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि वे इससे अछूते हैं. ब्रेस्‍ट कैंसर के कुल मामलों में एक फीसदी केस पुरुषों से संबध‍ित होते हैं. यही वजह है कि पुरुष ब्रेस्‍ट कैंसर के लक्षणों को नजरअंदाज कर देते हैं. एस्‍ट्रोजन हार्मोन के बढ़ने, खतरनाक रेडिएशन के संपर्क में आने या अगर परिवार में किसी को ब्रेस्‍ट कैंसर हो तो पुरुषों को भी यह बीमारी अपना श‍िकार बना सकती है. पुरुषों में ब्रेस्‍ट कैंसर के जो लक्षण दिखाई देते हैं उनमें प्रमुख हैं: 

इस कैंसर से हर साल 75 हज़ार भारतीय महिलाओं की हो रही है मौत

- ब्रेस्‍ट का बढ़ना. 
- निप्‍पल में दर्द होना. 
- निप्‍पल का अंदर की तरफ मुड़ना. 
- निप्‍पल, एरोला या उसके चारों ओर फोड़े होना. 
- निप्‍पल में से तरल पदार्थ का निकला. ये तरल पदार्थ काला, सफेद या खूनी रंग का हो सकता है. 
- निप्‍पल और उसके आसपास के हिस्‍से का लाल हो जाना. 

नाइट श‍िफ्ट करने से बढ़ जाता है कैंसर का खतरा

4. अन्‍य लक्षण 
यूं तो पेट में दर्द किसी और वजह से भी हो सकता है लेकिन अगर दवाई लेने के बावजूद दर्द बना रहे तो इसे नजरअंदाज करना ठीक नहीं है. इन लक्षणों में शामिल हैं: 
- भूख न लगना.
- एसिडिटी 
- उल्‍टी. 
- एब्‍डोमेन में सूजन 
- पेट में मरोड़ उठना या पेट खराब होना (लीवर का कैंसर)
- थोड़ा सा ही खाने पर पेट भर जाना. 
- पेशाब या मल में खून आना (किडनी, ब्‍लैडर या मलाशय का कैंसर)

कैंसर से बचाव के लिए संतरा आएगा आपके बेहद काम


  Video: सर्वाइकल कैंसर और HPV वैक्सीन


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com