फिल्ममेकर ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) ने नेशनल कैंसर सरवाइवर्स डे पर एक पोस्ट शेयर किया, जो हर तरह से प्रेरणादायक है. इस पोस्ट में ताहिरा ने अपनी फॉल्टी, इम्परफेक्ट और ब्लेमिश्ड बॉडी को प्यार करने की बात की है. उन्होंने एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह नजर आ रही हैं और उनकी बैक पर बड़ा सा स्कार दिखाई दे रहा है. इसके साथ उन्होंने एक ऑडियो क्लिप शेयर किया है.
ताहिरा ने अपनी कविता का एक हिस्सा पढ़ते हुए इस ऑडियो क्लिप को शेयर किया है. इसमें उन्होंने कहा, ''कुछ स्कार्स गहरे होते हैं. इनमें से कुछ दिखाई देते हैं और कुछ दिखाई नहीं देते हैं. ये कहीं दूर छिपे होते हैं बिल्कुल तारों की तरह. यह एक सच्चाई है, जिसे आप खुली आंखों से नहीं देख सकते. लेकिन मुझे सुनें, ये स्कार जो दिखते हैं उससे बहुत ज्यादा हैं क्योंकि ये आपकी लड़ाई के बारे में बताते हैं और आपकी ताकत को दर्शाते हैं.''
अपनी इस पोस्ट में ताहिरा ने इंसान की खुद से अंदरूनी जंग का भी जिक्र किया, जो किसी भी शख्स की मानसिक स्थिति को प्रभावित करती है. उन्होंने कहा, ''मेरा प्यार और सम्मान उन सभी के लिए जो इससे लड़े, इसमें कुछ हार गए और कुछ जीत गए. लेकिन इस स्वास्थ्य के साथ जंग जीतने वाले सभी लोग विजेता हैं''.
उन्होंने कहा, ''आपको अपने इन स्कार्स को छिपाने की जरूरत नहीं है. आप इन्हें दिखाइए, फ्लॉन्ट कीजिए, बिल्कुल अपनी मुस्कुराहट की तरह. खुद से प्यार कीजिए उसके लिए जो आपको आप बनाता है. फॉल्टी, इम्परफेक्ट, ब्लेमिश्ड लेकिन सच''.
अपनी इस कविता को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए तारिहा ने लिखा, ''कुछ एक छोटा सा मैंने नेशनल कैंसर सर्वाइवर डे पर लिखा है''. इसके साथ उन्होंने बताया कि इस तस्वीर को फोटोग्राफर अतुल कासबेकर ने क्लिक किया है.
ताहिरा कश्यप को सितंबर, 2018 में पता चला था कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है. उन्होंने इसकी जानकारी फैन्स को एक पोस्ट शेयर कर दी थी.
गौरतलब है कि फिल्ममेकर ताहिरा कश्यप ने बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना से शादी की है और उन्होंने ''पिन्नी'' और ''टॉफी'' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं