विज्ञापन

गुणवान और प्रतिभा के धनी होते हैं बुधवार को जन्मे लोग, ये 5 खूबी होती हैं उनमें खास

Quality Of Wednesday Born People: ज्योतिष में हर दिन का महत्व होता है, ग्रहों के नाम भी दिन के हिसाब से ही होते हैं. ऐसे में बुधवार के दिन पैदा हुए लोगों का नेचर कैसा होता है आइए हम आपको बताते हैं.

गुणवान और प्रतिभा के धनी होते हैं बुधवार को जन्मे लोग, ये 5 खूबी होती हैं उनमें खास
Budhwar ko janme hue log kaise hote hain : आइए जानते हैं बुधवार को पैदा हुए लोगों में क्या विशेषताएं होती हैं.

Wednesday Born People: सप्ताह का मध्य यानी कि बुधवार का संबंध बुध ग्रह से होता है. यह बुद्धि का प्रतीक होता है और जो लोग बुधवार के दिन पैदा होते हैं. उनमें तेज बुद्धि के साथ ही पैसा कमाने की प्रतिभा और कई गुण होते हैं. बुधवार के दिन पैदा हुए बच्चों (Quality Of Wednesday Born People) में धनवान बनने की क्षमता होती है. बचपन में भले ही इन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़े, लेकिन 24 साल की उम्र के बाद उनके जीवन में आर्थिक स्थिति मजबूत होने लगती है. ऐसे बच्चे खेल, पढ़ाई हर चीज में अव्वल आते हैं, क्योंकि बुध ग्रह की ऊर्जा उन्हें मिलती है. जो इन्हें मेहनती (Budhwar Ko Paida Hue Logo Ka Behaviour) और सटीक बनाती है. आइए जानते हैं बुधवार को पैदा हुए लोगों में क्या विशेषताएं होती हैं.

फूल गया है पेट और बनने लगी है गैस, तो तुरंत चबा लें रसोई का यह मसाला, Gas से मिल जाएगी राहत 

बुधवार को जन्मे लोगों की खासियत  (Wednesday Born Personality In Hindi)

  1. तेज दिमाग और तर्कशक्ति : बुधवार को पैदा हुए लोगों में तेज दिमाग होने के साथ ही उनकी लोगों से तर्क करने की शक्ति भी ज्यादा होती है. वह बहुत बुद्धिमान होते हैं. इनका दिमाग तेज चलता है. यह हर समस्या का समाधान निकालने में माहिर होते हैं.
  2. बेहतर कम्युनिकेशन स्किल: बुधवार को जन्मे लोगों की कम्युनिकेशन स्किल बहुत अच्छी होती है. ये अपनी बातों को दूसरे तक आसानी से पहुंचा सकते हैं. ये अच्छे वक्ता, लेखक, पत्रकार या सेल्स पर्सन बन सकते हैं.
  3. खुशमिजाज रहने का स्वभाव : बुधवार को जन्मे लोगों का स्वभाव हंसमुख और मजाकिया होता है. इनकी बातों से सेंस ऑफ ह्यूमर झलकता है. यह जहां भी जाते हैं वहां पर खुशनुमा माहौल बना देते हैं.
  4. व्यापार में रखते हैं महारत : बुधवार के दिन पैदा हुए लोगों पर बुध ग्रह का प्रभाव माना जाता है. यह व्यापार का कारक भी होता है, इसलिए इस दिन जन्मे लोग बिजनेस माइंडेड होते हैं. यह व्यापार में तेजी से तरक्की कर सकते हैं. ऐसे लोग अपनी चतुराई से बिजनेस में प्रॉफिट भी कमा सकते हैं.
  5. नई चीजें सीखने को आतुर : बुध ग्रह का प्रभाव बुधवार को जन्मे लोगों में नई-नई चीजें सीखने और एक्सप्लोर करने की आदत डेवलप करता है. ऐसे लोग हमेशा ज्ञान की बातें सीखना चाहते हैं. ऐसे लोग अपने कौशल को बेहतर करने में लगे रहते हैं.
  6. भरोसेमंद होते हैं बुधवार को जन्मे लोग : बुधवार को जन्मे लोग भले ही चालाक होते हैं, लेकिन यह स्थिति को समझने की क्षमता रखते हैं. लेकिन कभी-कभार दूसरों पर जरूर से ज्यादा भरोसा कर लेते हैं, जिससे धोखा मिलने की संभावना भी बनी रहती है.
  7. क्रिएटिव होते हैं बुधवार को जन्मे लोग : बुधवार को जन्मे लोगों में क्रिएटिविटी कूट-कूट कर भरी होती है. ये लोग म्यूजिक, राइटिंग, डांसिंग, पेंटिंग और अन्य कला के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं.
  8. पैसा कमाने की समझ : बुधवार के जन्मे लोगों का दिमाग इतना तेज होता है कि यह पैसों का सही इस्तेमाल करना जानते हैं. उन्हें पता है कि पैसों को कहां पर निवेश करना चाहिए, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके.

बुधवार को जन्मे लोगों के लिए शुभ चीज (Lucky Things For People Born On Wednesday)
बुधवार को जन्मे लोगों का शुभ रंग हरा और हल्का नीला होता है. इनका शुभ अंक 5 और 6 होता है. इन्हें हरा रत्न यानी कि एमराल्ड स्टोन पहनना चाहिए. इनका शुभ दिन भी बुधवार और शुक्रवार होता है, इन्हें ओम बुं बुद्धाय नमः मंत्र का जाप भी करना चाहिए. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: