विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2021

जब बिट्रिश फिल्म डायरेक्टर के बच्चों ने छूरी-कांटे से खाए परांठे, मां ने ऐसे लगाई क्लास

बच्‍चों ने छूरी-कांटे से खाया परांठा, फिर फिल्‍ममेकर ने शेयर की ऐसी तस्वीर, सोशल मीडिया पर हुई वायरल.

जब बिट्रिश फिल्म डायरेक्टर के बच्चों ने छूरी-कांटे से खाए परांठे, मां ने ऐसे लगाई क्लास
नई दिल्ली:

ब्रिटिश-भारतीय फिल्म डायरेक्टर गुरिंदर चड्ढा, जो अपनी फिल्मों  'Bend It Like Beckham' और 'Bride and Prejudice' के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने पिछले हफ्ते अपने ट्विटर अकाउंट पर ऐसा फोटो शेयर की है, जिसे देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी.

दरअसल ट्विटर अकाउंट पर उन्होंने  ने एक तस्‍वीर शेयर की जिसमें उनके बच्‍चे देसी ब्रेकफास्‍ट का मजा ले रहे हैं. ब्रेकफास्‍ट में परांठा और दही है, कमाल की बात ये है कि उनके बच्चे  परांठे हाथ से खाने के बजाए छूरी-कांटे से खा रहे हैं. अपने ट्विट के माध्यम से मशहूर डायरेक्‍टर ने इसे लेकर जिस तरह से निराशा जाहिर की, उसे सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं.  

ब्रिटिश-भारतीय निर्देशक गुरिंदर चड्ढा का रिएक्शन बिल्कुल देसी मां की तरह ही था, उन्होंने लिखा, 'ओह वाह यह मैं हूं! धरती पर मैंने कैसे बच्‍चे को बड़ा किया जो आलू पराठे को छूरी और कांटे से खाने को कह रहा है। फिट्टे मूं!'

सोशल मीडिया पर उनका ये ट्विट काफी वायरल हो रहा है,एक यूजर ने कहा, 'कृपया हमें यह न बताएं कि आप गोल-गप्पे कैसे खाते हैं.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com