विज्ञापन
This Article is From May 01, 2023

रकुल प्रीत सिंह का एक बार फिर दिखा बेहद स्टाइलिश अवतार, फैन्स कर रहे एक्ट्रेस के लुक की जमकर तारीफ

रकुल प्रीत हर आउटफिट को शानदार तरीके से कैरी करना जानती हैं

रकुल प्रीत सिंह का एक बार फिर दिखा बेहद स्टाइलिश अवतार, फैन्स कर रहे एक्ट्रेस के लुक की जमकर तारीफ
रकुल प्रीत सिंह ब्लैक आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं

बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह अपनी ग्लैमरस और खूबसूरत तस्वीरों की वजह से हमेशा हमारा ध्यान खींचती हैं. एक्ट्रेस अपनी बेहतरीन एक्टिंग के साथ-साथ अपने शानदार फैशन स्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं. रकुल प्रीत हर आउटफिट को शानदार तरीके से कैरी करना जानती हैं. यही वजह है कि उनकी फैन फॉलोइंग में लगातार इतना इजाफा हो रहा है. एक्ट्रेस ने हाल ही में शहर में आयोजित अवॉर्ड सेरेमनी के लिए एक ऑल-ब्लैक गाउन पहना था. दिवा ने एले के सस्टेनेबिलिटी अवॉर्ड्स 2023 और जीक्यू मोस्ट इन्फ्लुएंशियल यंग इंडियन अवॉर्ड्स में शिरकत की और दोनों इवेंट्स के लिए सेम ब्लैक कटआउट गाउन पहना. रकुल प्रीत सिंह इस आउटफिट में हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. ड्रामेटिक थाई-हाई साइड स्लिट ने उनके लुक को और स्टाइलिश बनाने का काम किया. रकुल की एक्सेसरीज में स्टडेड डैंगलिंग ईयरिंग्स, स्टेटमेंट रिंग्स और ब्रेसलेट्स शामिल थे. कोलह-रिमेड आईज, विंग्ड आईलाइनर, एम्पल मस्कारा, डेवी मेकअप और ग्लॉसी लिप टिंट रकुल के स्टाइलिश लुक को कॉम्प्लीमेंट कर रहे थे.

ak8juhj

रकुल प्रीत सिंह बेहद गॉर्जियस लग रही हैं

रकुल ने नेहारिका के क्लोदिंग ब्रांड नूर से एक गॉर्जियस रेड गाउन पहना था, जिसमें फ्रंट पर एक बोल्ड थाई-हाई स्लिट और टोरसो पर कटआउट था. हॉल्टर ड्रेस में एक स्टनिंग लॉन्ग ट्रेल भी थी, जिसने उनकी मोनोक्रोम ड्रेस में एक स्टाइलिश ऐज ऐड किया. एक्सेसरीज की उनकी पसंद में ईयरिंग्स और सिल्वर हील्स शामिल थे. रकुल प्रीत सिंह ने आउटफिट के साथ ग्लोइंग मेकअप किया हुआ था.

अगर आप किसी वेडिंग पार्टी में जाने की प्लानिंग कर रही हैं तो आप रकुल प्रीत सिंह के इस लुक से टिप्स ले सकती हैं. ये लुक वेडिंग पार्टी के लिए परफेक्ट है. रकुल ने लुक के साथ हील्स और स्टडेड नेकलेस पहना था. उन्होंने मेकअप के लिए कॉन्टूर्ड चीक्स, शिमरी आईशैडो और ग्लॉसी लिप्स का यूज किया और अपने बालों को मेसी बन में बांध लिया. डिजाइनर लेबल तानिया खनूजा के इस आउटफिट में रकुल प्रीत सिंह एक बार फिर अपना जादू चलाने में सफल रहीं.


रकुल प्रीत सिंह का फैशन सेंस कमाल का है, उनके स्टाइलिश आउटफिट इस बात का प्रूफ हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com