किसी को करना चाहते हैं इंप्रेस तो बातचीत में ना करें ये गलतियां, Body Language के इन टिप्स का रखें ध्यान 

Personality Development Tips: कई बार हम बातचीत के दौरान अपनी बॉडी लैंग्वेज पर ध्यान नहीं देते जिससे सामने वाला इंप्रेस तो दूर हमसे बात करने में दिलचस्पी भी नहीं लेता. आपसे ऐसी गलती ना हो इसलिए ध्यान रखें कुछ बातें. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
How To Impress Someone: बॉडी लैंग्वेज के टिप्स बातचीत के दौरान आएंगे काम.

Body Language: हम सभी किसी से नए व्यक्ति से बातचीत करते हैं तो हमारी कोशिश रहती है कि उसे इंप्रेस करें या वह हमें बातचीत से ही कोंफिडेंट और समझदार समझे. लेकिन, हमारी बॉडी लैंग्वेज कभी-कभी ऐसी होती है जो किसी को इंप्रेस करना तो दूर हमें ही अंडरकोंफिडेंट और झेंपता हुआ दिखा देती है. इसलिए किसी से बात करते समय कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो बॉस (Boss) हो या कोई कलीग या क्लाइंट आपकी इमेज उनके सामने अच्छी बनेगी. 

Dry Skin: सर्दियों में रूखी-सूखी त्वचा के लिए कैसे चुनें सही फेस वॉश जानें यहां, स्किन बनेगी मुलायम और खिली-खिली

बातचीत में रखें बॉडी लैंग्वेज का ध्यान 

दिखावटी हंसी 


बात करते समय सबसे पहले सामने वाला व्यक्ति आपकी हंसी या मुस्कुराने के तरीके को देखता है. जरूरत से ज्यादा दिखावटी हंसी (Fake Laugh) हो या फिर बिना बात के हंसना, किसी को पंसद नहीं आता. अपनी न्यूट्रल और सामान्य मुस्कुराहट बरकरार रखें. 

Advertisement

आंखे चुराना 


किसी से बात करते हुए उससे आई कोंटेक्ट (Eye Contact) रखकर बात करने से सामने वाले का पूरा अंटेशन आप पर और आपकी बातों पर बना रहता है. आंखें चुराते रहने से आप झेंपते हुए नजर आते हैं. वहीं, हर वक्त आंख मिलाकर बात ना भी की जाए तो कोई बात नहीं लेकिन बीच-बीच में आई कोंटेक्ट किया जा सकता है. 

Advertisement

पोश्चर पर ध्यान ना देना 


हिलते-डुलते या पैरों और हाथों को यहां वहा फैलाए बात करना सही पोश्चर नहीं है. हाथों को सामने की तरफ रखें और पैरों को यहां-वहां हिलाते ना रहें बल्कि पोश्चर मेंटेन करें. कंधों को झुकाकर ना खड़े हों और साथ ही दोनों हाथ जेब में डालकर यो मोड़कर बात ना करें. 

Advertisement

चिल्लाकर बात करना


चिल्लाते हुए आस-पास के दस लोगों को बातें सुनाकर बोलने वाला व्यक्ति किसी को पसंद नहीं आता. सोफ्ट स्पोकन लोग जो नम्र भाव से बात करते हैं और जिनकी बोली साफ और अपशब्दों से मुक्त होती है ऐसे लोग सभी को अच्छे लगते हैं. 

Advertisement

अपनी बढ़ाई करना या यहां-वहां की बातें 


अपने ही बारे में पूरी कंवर्सेशन (Conversation) बना लेना और सिर्फ अपनी ही बढ़ाइयां करने वाले व्यक्ति से बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं लेता. कोशिश करें कि मुद्दे की बात करें और सामने वाले की बातें भी सुनें. 

सर्दियों में बालों को झड़ने से रोकना है तो ध्यान रखें ये बातें, Hair Wash से लेकर मास्क लगाने तक जानें सबकुछ

Featured Video Of The Day
Mid Day Meal पर NDTV की खबर के बाद प्रशासन ने एक्शन लिया | Rajasthan News | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article