
ब्लड प्रेशर को मेंटेन करने के आसान घरेलू तरीके
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हाई ब्लड प्रेशर से परेशान लोग रोज़ाना केला खाएं
लहसुन हाई ब्लड प्रेशर को कम करने में मदद करता है
प्याज़ लो ब्लड प्रेशर के लिए अच्छी होती है
इन 10 चीजों को खाने से आता है हार्ट अटैक, जिन्हें आप रोज़ खा रहे हैं
हाई ब्लड प्रेशर के लिए:
1. केला
हाई ब्लड प्रेशर से परेशान लोग रोज़ाना केला खाएं. पोटेशियम से भरपूर यह फल हमारे शरीर में मौजूद सोडियम से लड़ने में मदद करता है. साथ ही यह किडनी को भी मजबूत बनाता है.
केले के इस्तेमाल से आप घर बैठे दूर कर सकते हैं त्वचा से जुड़ी ये 3 समस्याएं

2. काली मिर्च
जिनका ब्लड प्रेशर ऊपर-नीचे होता रहता है उनके लिए काली मिर्च फायदेमंद होती है. इसकी वजह है इसमें मौजूद वैसोडिलेटर (छोटी रक्तवाहिकाओं को बड़ा करने वाली औषधि). इसे खाने से शरीर में रक्त का प्रवाह अच्छे से होता है. यह प्लेटलेट्स को आपस में मिलने से भी रोकती है जिससे ब्लड फ्लो बेहतर बना रहता है.

3. शहद
इसमें मौजूद ऑलिगोसैचुराइड नामक कार्बोहाइ़ेट ब्लड प्रेशर को कम करने में मदद करते हैं. इसी के साथ शहद में भरपूर मात्रा में पाए जाने वाले अमिनो एसिड्स और बाकि न्यूट्रिएंट्स भी बढ़ते ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करते हैं.
रॉ या रेगुलर? आपकी सेहत के लिए कौन-सा शहद है बेहतर, जानें यहां

4. लहसुन
कई अध्ययनों में पता चला है कि लहसुन हाई ब्लड प्रेशर को कम करने में मदद करता है. इसमें मौजूद एलिसिन नामक तत्व रक्त कोशिकाओं में निट्रिक ऑक्साइड और हाइड्रोजन सल्फाइड को रोक ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने में मदद करते हैं. इसे नियमित तौर पर खाने से ब्लड फ्लो बेहतर बना रहता है, जिससे दिल की सेहत भी अच्छी बनी रहती है.
खाली पेट क्यों खाना चाहिए लहसुन? ये हैं 7 कारण

5. मेथी के दाने
हेयर फॉल को रोकने और बालों को मज़बूत बनाने के 7 Tips

लो ब्लड प्रेशर के लिए:
इसमें मौजूद क्वेरसेटिन नाम का एंटीऑक्सीडेंट लो ब्लड प्रेशर को बढ़ाने में मदद करता है. इसके साथ ही इसमें कॉम्पाउंड पदार्थ भी मौजूद होते हैं, जो कम होते ब्लड प्रेशर को मेंटेन करते हैं.
सिर्फ एक ट्रिक से हमेशा के लिए दूर करें झड़ते बालों की परेशानी, जानिए कैसे

2. नींबू
वजन घटाने के लिए पी रहे नींबू पानी तो आपके लिए ये जानना है जरूरी

3. तरबूज
इसके बीजों में कुकरबीटासिन नाम का तत्व पाया जाता है, जिससे गिरते ब्लड प्रेशर को बढ़ाने में मदद मिलती है. इस फल में मौजूद एल-सिट्रुलाइन ब्लड प्रेशर को मेंटेन रखता है. वहीं, इसमें मौजूद अमिनो एसिड ब्लड प्रेशर को लो नहीं होने देता.

देखें वीडियो- ब्लड प्रेशर का सीधा संबंध तनाव से
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं