विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2020

Lockdown में बंद भूमि पेडनेकर ने कुछ इस तरह बहाया पसीना, शेयर की Photo

लॉकडाउन (Lockdown) 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है, लेकिन एक्‍ट्रेस भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) की वर्कआउट फोटो देखकर आपको कुछ मोटिवेशन जरूर मिल सकती है.

Lockdown में बंद भूमि पेडनेकर ने कुछ इस तरह बहाया पसीना, शेयर की Photo
Lockdown: भूमि पेडनेकर इन दिनों घर में रहकर ही वर्कआउट कर रही हैं
नई दिल्ली:

एक्‍ट्रेस भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) ने हाल ही में बताया है कि लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान वो किस चीज से मोटिवेट होती हैं और कैसे शांत रहती हैं. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्‍योंकि एक्‍ट्रेस ने इंस्‍टाग्राम पर वर्कआउट सेल्‍फी शेयर करते हुए लिखा है, "मोटिवेटेड रहें." फोटो में भूमि नो-मेकअप मोड में हैं और उन्‍होंने ब्‍लैक कलर का ऐथलेज़र पहना है. आपको बता दें कि लॉकडाउन को तीन मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. ऐसे में आप भूमि की इस फोटो को देखकर कुछ मोटिवेशन ले सकते हैं. 

घर में बंद भूमि ने वर्कआउट करते हुए खूब पसीना बहाया और यहां पर आप उनकी तस्‍वीर भी देख सकते हैं:

Stay motivated#StayHomeStaySafe #immunityboost

A post shared by Bhumi (@bhumipednekar) on

लॉकडाउन के दौरान भूमि ने बेकर बनकर कुछ इस तरह का वॉलनट डेट केक बनाया:

भूमि ने एक फोटो शेयर कर यह भी बताया कि वो लॉकडाउन में किस तरह अपनी शामें गुजार रही हैं:

भूमि अपनी इन तस्‍वीरों के जरिए लोगों को घर पर ही सुरक्षित रहने की अपील कर रही हैं:

Stay in Stay Safe . . . #CoronaStopKarona #IndiaFightsCorona

A post shared by Bhumi (@bhumipednekar) on

Life is beautiful #stayhomesavelives

A post shared by Bhumi (@bhumipednekar) on

आपको बता दें कि लॉकडाउन से पहले भूमि पेडनेकर फिल्‍म 'दुर्गावती' की शूटिंग कर रही थीं. इस फिल्‍म में उनके साथ अक्षय कुमार हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताया शरीर के किस हिस्से के बालों को किस तरह हटाना चाहिए, यहां जानिए सही तरीका
Lockdown में बंद भूमि पेडनेकर ने कुछ इस तरह बहाया पसीना, शेयर की Photo
स्कैल्प पर फंगल इंफेक्शन से जम गया है डैंड्रफ तो यह तरीका आएगा काम, सिर की हो जाएगी अच्छी सफाई
Next Article
स्कैल्प पर फंगल इंफेक्शन से जम गया है डैंड्रफ तो यह तरीका आएगा काम, सिर की हो जाएगी अच्छी सफाई
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com