रात में सोने से पहले दूध में इस सूखे मेवे को डालकर पीना कर दिया शुरू, तो पलट जाएगी शरीर की काया

Benefits Of Drinking Milk: रात के समय खाली दूध पीने के बजाय यहां बताए सूखे मेवे को दूध में डालकर पीना कर दीजिए शुरू. शरीर को एक नहीं बल्कि मिलते हैं कई फायदे. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Healthy Drinks: दूध में इस सूखे मेवे को डालकर पीने पर मिलते हैं फायदे.

Healthy Tips: खानपान अगर अच्छा हो तो सेहत भी दुरुस्त रहती है. दिनभर में जो कुछ खाया जाता है उसका असर शरीर पर पड़ता है. इसी तरह रात की डाइट का ध्यान रखना भी जरूरी है. रात के समय लोग अक्सर ही दूध पीकर सोना पसंद करते हैं. लेकिन, सादा दूध पीने के बजाय इसमें खजूर (Dates) डालकर पिया जा सकता है. खजूर ऐसा सूखा मेवा है जो शरीर के लिए एक नहीं बल्कि कई तरीकों से फायदेमंद होता है. खजूर में विटामिन ए, सी, ई के साथ ही सेलेनियम, फ्लोरिन, फॉस्फोरस, कैल्शियम, जिंक, कॉपर पौटेशियम और आयरन की अच्छी मात्रा पाई जाती है. ऐसे में कैल्शियम से भरपूर दूध में खजूर डालकर पीने पर शरीर को कौन-कौनसे फायदे मिलते हैं जानिए यहां. 

न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया किन 5 चीजों को कभी नहीं खाना चाहिए खाली पेट, बिगड़ सकती है तबीयत

दूध में खजूर डालकर पीने के फायदे | Benefits Of Drinking Milk With Dates 

शरीर को ऊर्जा मिलती है 

दूध में खजूर डालकर पीने पर शरीर की ऊर्जा बढ़ती है. इससे शरीर को जो पोषक तत्व मिलते हैं वो शरीर में स्फूर्ति भर देते हैं.

मजबूत बनती हैं हड्डियां 

हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए भी दूध और खजूर को साथ मिलाकर पिया जा सकता है. इसमें मौजूद कैल्शियम और खनिज हड्डियों को मजबूती देते हैं, साथ ही, खजूर से हड्डियों (Bones) को मैग्नीशियम और फॉस्फोरस की भी अच्छी मात्रा मिल जाती है. 

Advertisement
नींद अच्छी आती है 

रात के समय दूध में खजूर डालकर पीने पर अच्छी नींद लेने में मदद मिलती है. इससे बेहतर तरह से रिलैक्स्ड महसूस होता है और रात में नींद नहीं उचटती. 

Advertisement
पाचन के लिए है अच्छा 

दूध और खजूर का सेवन पाचन के लिए भी अच्छा होता है. इस तरह दूध पीने पर शरीर को भरपूर फाइबर मिलता है. फाइबर से भरपूर होने के चलते पाचन दुरुस्त रहने में मदद मिलती है और कब्ज (Constipation) जैसी दिक्कतें दूर रहती हैं. 

Advertisement
निखरती है स्किन 

खजूर वाला दूध सेहत के साथ-साथ स्किन के लिए भी फायदेमंद होता है. इससे स्किन को विटामिन और एंटी-ऑक्सीडेंट्स मिलते हैं जिससे स्किन मॉइश्चराइज्ड रहती है और निखरी हुई नजर आती है. 

Advertisement
बढ़ती है ब्रेन पावर 

खजूर को ब्रेन फूड (Brain Food) भी कहा जाता है. ब्रेन पावर बढ़ाने के लिए भी दूध और खजूर का साथ सेवन किया जा सकता है. इस फूड कोंबो से दिमागी शक्ति तो बढ़ती ही है, साथ ही ध्यानकेंद्रित करने में मदद मिलती है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Rajasthan News: Jaipur के Amer में हाथियों की सवारी महंगी हो सकती है | Metro Nation @10
Topics mentioned in this article