रोज एक केला खाने के क्या हैं फायदे? जानें कैसे और कब खाएं | Benefits of Eating One Banana Daily

Banana Health Benefits: रोज एक केला खाने से शरीर को कई फायदे मिलते हैं. यह एनर्जी बढ़ाने, डाइजेशन सुधारने, हार्ट हेल्थ और इम्यूनिटी को मजबूत करने में मदद करता है. इसमें मौजूद पोटैशियम और विटामिन्स तनाव कम कर मूड अच्छा करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
रोज एक केला खाने के फायदे

Banana Health Benefits: क्या आप जानते हैं कि अगर डेली डाइट में सिर्फ एक केला शामिल कर लें तो आपकी हेल्थ जबरदस्त हो सकती है? केला न सिर्फ सस्ता और आसानी से मिलने वाला फल है, बल्कि इसमें ऐसे न्यूट्रिएंट्स होते हैं, जो आपकी एनर्जी देते हैं, डाइजेशन बेहतर करते हैं, इम्युनिटी बढ़ाते हैं और मूड को भी बूस्ट करते हैं. केले में कम कैलोरी और ढेर सारे पोषक तत्व होते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं रोज एक केला खाने से सेहत पर कैसा असर होता है. 

Vitamin B12 की कमी होने पर सबसे पहले कौन सा लक्षण नजर आता है? डॉक्टर ने बताया शरीर में कैसे बढ़ाएं बी12

केले की न्यूट्रिशनल वैल्यू कितनी है? (Banana Nutritional Value)

पूरी तरह पके हुए केले में नेचुरल शुगर की मात्रा ज्यादा होती है, जो शरीर को तुरंत एनर्जी देने का काम करती है. इसी वजह से इसे इंस्टेंट एनर्जी बूस्टर भी कहा जाता है. US डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर (USDA) के अनुसार, करीब 100 ग्राम केले में औसतन 89 कैलोरी पाई जाती हैं. इसके अलावा नेचुरल शुगर 12.2 gm, प्रोटीन 1.1 gm, फाइबर 2.6 gm और कार्बोहाइड्रेट्स 22.8 gm होते हैं. 

रोज एक केला खाने फायदे (Benefits of Eating a Banana Daily)

एनर्जी का पावरहाउस

केले में नेचुरल शुगर (ग्लूकोज, फ्रक्टोज, सुक्रोज) और कार्ब्स भरपूर होते हैं. यही कारण है कि स्पोर्ट्स पर्सन या जिम जाने वाले लोग वर्कआउट से पहले केला खाते हैं. रोज सुबह ब्रेकफास्ट में 1 केला खाने से आपको दिनभर थकान नहीं होगी.

डाइजेशन रहेगा स्ट्रॉन्ग

केले में डाइट्री फाइबर होता है, जो कब्ज की समस्या दूर करता है और पेट को क्लीन रखता है. अगर आपका पेट अक्सर गड़बड़ रहता है, तो रोज एक केला आपकी पाचन शक्ति को दुरुस्त कर सकता है.

हार्ट हेल्थ के लिए बेस्ट

केले में मौजूद पोटैशियम ब्लड प्रेशर कंट्रोल करता है और हार्ट अटैक का रिस्क कम करता है. खासकर हाई बीपी वाले लोगों के लिए केला एक नेचुरल मेडिसिन की तरह है.

Advertisement
ब्रेन और मूड बूस्टर

केले में ट्रिप्टोफैन और सेरोटोनिन पाया जाता है, जो तनाव कम करने और मूड अच्छा करने में मदद करता है. स्टूडेंट्स और ऑफिस वर्कर्स को हर दिन केला जरूर खाना चाहिए.

वेट मैनेजमेंट में मददगार

केले में कम फैट और ज्यादा फाइबर होता है, जो भूख को कंट्रोल करता है. अगर आप वेट लॉस या फिटनेस गोल्स पर काम कर रहे हैं, तो केला आपकी इसमें काफी हेल्प कर सकता है.

Advertisement
स्किन और हेयर के लि फायदेमंद 

केले में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन्स आपकी स्किन को ग्लोइंग और बालों को स्ट्रॉन्ग बनाते हैं. हर दिन केला खाने से और स्किन पैक बनाने से डबल फायदा मिल सकता है.

इम्यूनिटी बूस्टर

इन सब से अलग केले में विटामिन C, B6 और मिनरल्स होते हैं, जो बॉडी की इम्युनिटी स्ट्रॉन्ग करते हैं. अगर बार-बार सर्दी-खांसी होती है तो इससे बचने के लिए रोज एक केला जरूर खाएं.

Advertisement
केला कब और कैसे खाएं? (When and How to Eat Banana)
  • सुबह या दोपहर के समय केला खाना सबसे अच्छा है.
  • वर्कआउट से पहले या बाद में केला बेस्ट स्नैक है.
  • रात को सोने से पहले केला खाने से बचें.
  • शुगर या डायबिटीज पेशेंट्स को केले की मात्रा कंट्रोल करनी चाहिए.
  • दिन में 1-2 से ज्यादा केले नहीं खाना चाहिए.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.


 

Featured Video Of The Day
Nepal की नई PM Sushila Karki को PM Modi ने दी बधाई, नई सरकार की क्या है चुनौतियां ?
Topics mentioned in this article