महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो सोशल मीडिया पर आम आदमियों के टैलेंट को सराहते हैं और उनकी मदद को भी आगे आते हैं. कुछ ऐसे ही आनंद महिंद्रा ने एक पोस्ट लिखा, इस पोस्ट में वो खुद के लिए थोड़ा दुखी महसूस कर रहे हैं. दरअसल, उन्होंने एक 72 साल की महिला का वीडियो देखा. इस वीडियो को देख उन्हें लग रहा है कि एक्सरसाइज़ में मामले में वे कितने आलसी हैं और इस महिला के मुकाबले काफी फ्लैबी (ढीला-ढाला शरीर या थुलथुले) हैं.
आप इस वीडियो में देखेंगे कि एक 72 साल की महिला पिछले दस सालों से हर दिन इसी तरह एक्सरसाइज़ कर रही है.
72 साल की महिला वर्कआउट करते हुए
Why did you have to share this video in the morning, Manoj!? It's made me feel lazy and flabby compared to this iron woman... Ah well maybe this is the kick in the rear we all needed to stop making excuses about our exercise routines... https://t.co/9aQkWJp4lj
— anand mahindra (@anandmahindra) December 11, 2019
नंदी फाउंडेशन के सीईओ मनोज कुमार ने इस महिला का वीडियो शेयर किया, जिसे रीट्विट करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा, 'तुमने सुबह ही ये वीडियो क्यों शेयर किया मनोज? इस आयरन लेडी को देखकर मुझे बहुत ही आलसी और फ्लैबी महसूस हो रहा है'...शायद ये एक किक हो सकती है कि हम सभी एक्सरसाइज़ ना करने के बहाने बनाना बंद कर दें.
इससे पहले आनंद महिंद्रा एक रिक्शेवाले की जुगाड़ पर फिदा हो गए थे. रिक्शेवाले ने रिक्शे में महिंद्रा ग्रुप का लोगो लगाया था, जिसको देखकर आनंद महिंद्रा के चेहरे पर मुस्कान आ गई. उन्होंने रिक्शेवाले को अपग्रेडेड वाहन देने का फैसला किया है.
What any this???😁😁😍 pic.twitter.com/4btknTEEVN
— Neeraj Pratap Singh (@NeerajP50029284) November 7, 2019
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं