अनम मिर्जा (Anam Mirza) और असदुद्दीन (Mohammad Asaduddin) की रिसेप्शन की तस्वीरें सामने आई है. अनम मिर्जा अपने रिसेप्शन पर एक ब्राउन रंग के शिमर ट्रेन गाउन में नज़र आ रही हैं. वहीं, असद ब्लैक सूट में दिख रहे हैं. दोनों एक-दूसरे के हाथ में हाथ डालकर रोमांटिक अदाज़ में तस्वीर क्लिक करवा रहे हैं. ये फोटो अनम में इंस्टाग्राम पर शेयर की और लिखा, ' ड्रीम #AbBasAnamHi' इससे पहले दोनों की शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर आई थीं.
अनम मिर्जा टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की छोटी बहन हैं. वहीं, मोहम्मद असदुद्दीन पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) के बेटे हैं.
अनम मिर्जा और असदुद्दीन की रिसेप्शन Photo
बता दें, असद मोहम्मद अज़हरुद्दीन और पहली पत्नी नूरीन के बेटे हैं. नूरीन से उनका एक बेटा अयजुद्दीन और था, जिसकी सड़क हादसे में मौत हो गई थी. अज़हरुद्दीन ने ईद के मौके पर बेटे अयाजुद्दीन को स्पोर्ट्सबाइक "सुजुकी जीएसएक्स-आर 1000" तोहफे में दी थी, इसी बाइक से दुखद दुर्घटना हुई. अज़हरुद्दीन ने 1987 में नूरिन से निकाह किया था. 1996 में, उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani) से शादी की थी, लेकिन दोनों का साल 2010 में तलाक हो गया.
इससे पहले अनम और असद की शादी, संगीत और मेहंदी की तस्वीरें भी सामने आई थीं. यहां देखिए इनका पूरा वेडिंग एल्बम.
मोहम्मद अजहरुद्दीन की बहू बनीं सानिया मिर्जा की बहन अनम मिर्जा, देखें Wedding Video
अनम मिर्जा और असदुद्दीन की शादी की तस्वीर, बहन सानिया मिर्जा भी साथ में हं.
अनम मिर्जा और असदुद्दीन
अनम मिर्जा और असदुद्दीन की शादी का वीडियो
सानिया मिर्जा अपनी बहन और मां के साथ
सानिया मिर्जा का पूरा परिवार
अनम मिर्जा अपने मेहंदी फंक्शन में
अनम मिर्जा का फोटोशूट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं