दुनियाभर में कोरोनावयरस (Coronavirus) के कारण लोग काफी डरे हुए हैं. विश्वभर में अब तक कोरोनावायरस के एक लाख चौबिस हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें चार हजार से अधिक की मौत हो चुकी है. हालांकि, कोरोनावायरस से बचाव के लिए कुछ सावधानियों की एक सूची स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई है. इसमें नियमित रूप से हाथ धोना और लोगों से शारीरिक दूरी बनाए रखना आदि शामिल है.
इस कारण अब केवल देश ही नहीं बल्की दुनिया के कई अन्य हिस्सों में भी लोग एक दूसरे का अभिवादन करने के लिए नमस्ते करने लगे हैं. हाथ मिलाना और एक दूसरे को गले लगाने की प्रथा को लोगों ने कोरोनावायरस के डर से बदल लिया है और अब लोग नमस्ते कर के एक दूसरे का अभिवादन कर रहे हैं. यहां तक कि दूसरे देशों की पब्लिक फिगर्स भी नमस्ते के साथ एक दूसरे का अभिवादन करते हुए नजर आने लगे हैं.
प्रिंस चार्ल्स
प्रिंस चार्ल्स हाल ही में नमस्ते करते हुए नजर आए थे. इसके बाद सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी करने लगे थे. प्रिंस चार्ल्स का वीडियो काफी वायरल भी हो रहा है, जिसमें वह पहले हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़ाते हैं और फिर तुरंत ही नमस्ते करते हैं. बता दें, यूके में कोरोनावायरस के मामलों का आंकड़ा 460 पहुंच गया है और इस वजह से शाही परिवार भी सावधानी बरत रहा है.
Namaste
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) March 12, 2020
See we Indians told to do this to world many many years ago. Now just a class on ‘how to do namaste properly'. #CoronaVirus pic.twitter.com/P1bToirPin
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन
वहीं फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन भी हाल ही में नमस्ते करते हुए नजर आए. राष्ट्रपति ने सोमवार को स्पेन के राजा फिलिप और उनकी पत्नी इलीसी का पेरिस में स्वागत किया था. इस दौरान उन्होंने दोनों का नमस्ते के साथ अभिवादन किया था. स्पेन और फ्रांस में अब तक कोरोनावायरस के 4,000 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं.
French President @EmmanuelMacron decided to greet everyone by #Namaste which is a Indian tradition ????????.@FranceinIndia pic.twitter.com/qCaXqFkbwH
— Yogesh K S (@YogeshKS20) March 11, 2020
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने देश के लोगों से हाथ मिलाने की जगह नमस्ते करने की अपील की है. उन्होंने 4 मार्च को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने देश के लोगों से यह अपील की थी. इतना ही नहीं उन्होंने अपने देश के लोगों को नमस्ते करके भी दिखाया था. जानकारी के मुताबिक, इजराइल में कोरोनावायरस के 100 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं.
Indian #Namaste goes Global...
— Kamal - தாயார் ஆண்டாளின் அடிமை (@kamalmdu) March 4, 2020
Our Hindu ancestors teached the advanced things which today and future world requires.
No doubt Hindustan is the supreme leader of this World. pic.twitter.com/80bytoguAJ
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं