अमेजन के फाउंडर और सीईओ जेफ बेजोस (Jeff Bezos) ने अपनी गर्लफ्रेंड लॉरेन सैन्चेज (Lauren Sanchez) के साथ ताज महल देखा. जेफ बेजोस भारत में अपने ट्रिप के दौरान आगरा, उत्तर प्रदेश भी गए. दोनों ने ताज महल के सामने तस्वीरें भी खिंचवाईं, जो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं. इससे पहले प्रिंस विलियम और केट ने भी ताज महल का दौरा किया था, और इसी तरह की तस्वीरें क्लिक करवाईं थीं.
अमेजन के मालिक जेफ बेजोस ने तोड़ी शादी, तलाक के बाद पत्नी बनेंगी दुनिया की 5वीं सबसे अमीर व्यक्ति
इस ट्रिप के दौरान जेफ बेजोस सिंपल पैंट सूट में दिखे. वहीं, उनकी गर्लफ्रेंड लॉरेन ऑरेन्ज कलर की शॉर्ट ड्रेस में नज़र आईं. देखिए उनकी ये तस्वीरें...
@JeffBezos at Taj Mahal Today #JeffBezos #TajMahal pic.twitter.com/D2obkCYEkC
— AUSTIN (@11September2002) January 21, 2020
Jeff Bezos and his girlfriend Lauren Sanchez in front of the reflecting pool which leads to the 338-year-old mausoleum, the Taj Mahal in Agra, India on Tuesday pic.twitter.com/smpkGXL0TE
— Conan UA (@Pavlo_UA) January 21, 2020
Jeff Bezos and his girlfriend pose in front of the Taj Mahal, then he bought it. pic.twitter.com/96s3z5Ybd5
— Mike Sington (@MikeSington) January 21, 2020
अमेजन CEO की गर्लफ्रेंड ले रही हैं तलाक, जल्द हो सकेगी जेफ बेजोस की दूसरी शादी
इस ट्रिप से पहले जेफ इलेक्ट्रिक पावर से चलने वाले डिलीवरी रिक्शे का अनावरण करते दिखे थे. इंस्टाग्राम पर वीडियो में बताया गया था कि ये इलेक्ट्रिक रिक्शा अमेजन का ग्लोबल क्लाइमेट चेंज की तरफ एक कदम है. पोस्ट में जेफ ने पोस्ट में लिखा था, 'हे, इंडिया, हम इलेक्ट्रिक डिलीवरी रिक्शा निकाल रहे हैं, जिनसे कोई कार्बन नहीं निकलता है.'
बता दें, अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस का पत्नी मैकेंजी से अप्रैल, 2019 में तलाक हुआ था, जिसे इतिहास का सबसे बड़ा तलाक समझौता बताया गया. अब जेफ बेजोस टेलीविजन होस्ट लॉरेन सांचेज को डेट कर रहे हैं., जिनके साथ वो ताज महल देखने भी पहुंचे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं