विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2017

स्विटजरलैंड है बेस्ट हनीमून डेस्टीनेशन, इससे जुड़ी ये 5 बातें जानकर हो जाएंगे हैरान

​क्या आप जानते हैं कि स्विटजरलैंड में आप गाय लीज पर ले सकते हैं और लीज के समय के दौरान जितना भी चीज आपकी गाय के दूध से बनेगा वो पूरा आपका होगा.

स्विटजरलैंड है बेस्ट हनीमून डेस्टीनेशन, इससे जुड़ी ये 5 बातें जानकर हो जाएंगे हैरान
नई दिल्‍ली: बेस्ट हनीमून डेस्टीनेशन का नाम आते ही लोगों के मन में सबसे पहला ख्याल स्विटजरलैंड का आता है. खूबसूरत पहाड़ों से घिरी ये जगह वाकई में धर्ती पर किसी स्वर्ग से कम नहीं है. लेकिन इस खूबसूरत जगह के बारे में कुछ ऐसी रोचक बातें भी हैं, जिन्हें शायद ही कोई जानता होगा. जानिए स्विटजरलैंड से जुड़ी कुछ ऐसी अनजानी बातें जिन्हें जानकर आप रह जाएंगे दंग.
 
charliechaplin gallery

दुनिया के सबसे अच्छे कॉमेडियन कहे जाने वाले चार्ली चैपलिन ने स्विटजरलैंड की लेक जेनेवा के पास अपनी जिंदगी के आखिरी 25 साल व्यतीत किए हैं.
 
swissbanks gallery

स्विटजरलैंड में डेंटिस्टों से ज्यादा बैंक मौजूद हैं.
 
swiss army knifes

स्विस आर्मी के पास जो चाकू होते उनका रंग खासतौर पर लाल होता है. चाकू का रंग लाल इसलिए होता है ताकि उन्हें बर्फ में देखा जा सके.
 
swiss coldrinks gallery

कहते हैं दुनिया में किसी भी और जगह के मुकाबले सॉफ्ट ड्रिंक्स का सबसे ज्यादा सेवन स्विटजरलैंड में किया जाता है.
 
cow gallery

क्या आप जानते हैं कि स्विटजरलैंड में आप गाय लीज पर ले सकते हैं और लीज के समय के दौरान जितना भी चीज आपकी गाय के दूध से बनेगा वो पूरा आपका होगा.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com