विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jun 09, 2022

बालों पर कमाल का असर दिखाता है यह Hair Oil, कुछ ही हफ्तों में कमर तक लंबे हो जाएंगे बाल

Hair Oil For Long Hair: इस तेल के इस्तेमाल से ना सिर्फ बाल मुलायम होते हैं बल्कि लंबे होना भी शुरू हो जाते हैं. बालों के बढ़ने के लिए कमाल का है यह तेल. 

Read Time: 4 mins
बालों पर कमाल का असर दिखाता है यह Hair Oil, कुछ ही हफ्तों में कमर तक लंबे हो जाएंगे बाल
Hair Growth Oil: जानें किस तेल से लंबे होते हैं बाल. 

Hair Care: बालों के लिए अक्सर ही अलग-अलग तरह के घरेलू उपाय सुनने को मिलते हैं, लेकिन इनमें से कुछ ही होते हैं जो अपना असर दिखा पाते हैं. ऐसा ही एक कमाल का नुस्खा है यह तेल. इस तेल के बारे में आपने अक्सर सुना होगा, यह ना सिर्फ एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर है बल्कि इसमें कई तरह के विटामिन भी पाए जाते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि यह कौनसा तेल है, असल में यह कोई और नहीं बल्कि बादाम का तेल (Almond Oil) है. बादम का तेल यदि ठीक तरह से लगाया जाए तो कुछ हफ्तों में ही बालों पर अपना प्रभाव दिखा देता है और बाल बढ़ने (Hair Growth) में मदद मिलती है. 

बालों के बढ़ने के लिए बादाम का तेल | Almond Oil For Hair Growth


बादाम के तेल को बादाम के पेड़ से मिलने वाले बीजों से निकाला जाता है. यह एंटीऑक्सीडेंट्स, फैटी एसिड्स और कई तरह के विटामिन से भरपूर है जो बालों को अंदर से पोषण देता है. बता दें कि बादाम का तेल 2 तरह का होता है. एक बादाम का तेल मीठा होता है जो ज्यादातर ब्यूटी और हेयर प्रोडक्ट्स (Hair Products) में इस्तेमाल होता है, दूसरा कड़वा नारियल का तेल है जिसकी महक बहुत तेज होती आई और उसका कॉस्मेटिक्स में ज्यादा इस्तेमाल नहीं किया जाता है. 


बादाम का तेल लगाने पर बालों को पर्याप्त नमी मिलती है, बाल देखने में भी सुंदर होते हैं और छूने में मुलायम भी. यह बालों पर लगाया जाए तो बाल धीरे-धीरे बढ़ने लगते हैं. साथ ही, बादाम के तेल से मिले पोषण से बालों की सेहत अच्छी होती है और सेहतमंद बाल खुद-ब-खुद बढ़ने लगते हैं. स्कैल्प पर होने वाले डैंड्रफ, सनबर्न और खुजली से बादाम का तेल लगाने पर छुटकारा मिल जाता है. 

बादाम का तेल ऐसे लगाएं


बादाम के तेल को आम तेल की तरह भी लगाया जाया सकता है. आप इसे बाल धोने (Hair Wash) से एक रात पहले या हल्का गर्म करके बाल धोने से एक घंटे पहले सिर की मसाज करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. 

लीव-इन-कंडीशनर 

आप बालों में बादाम के तेल को लीव-इन-कंडीशनर की तरह भी लगाए रख सकते हैं. इसके लिए आपको हल्के गीले बालों में जगह-जगह हल्के हाथ से बादाम के तेल की कुछ बूंदे डालनी होंगी. बहुत ज्यादा तेल ना लगाएं वरना आपके बाल ग्रीसी दिखने लगेंगे.  

हेयर मास्क 

बादाम के तेल से हेयर मास्क (Almond Oil Hair Mask) बनाने के लिए एवोकाडो में नारियल के तेल को मिलाकर सिर पर 20-25 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. आपके बाल घने और मुलायम नजर आने लगेंगे. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

ये 5 बुरी आदतें बनाती हैं हड्डियों को कमजोर, आज से ही करना छोड़ दें ये काम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
दूध की मलाई आपके फेस से मुंहासे और पिंपल्स को कर सकते हैं कम, ऐसे करिए अप्लाई
बालों पर कमाल का असर दिखाता है यह Hair Oil, कुछ ही हफ्तों में कमर तक लंबे हो जाएंगे बाल
बेजान त्वचा को निखार देती है दही, इस तरह बनाएं ये 7 फेस पैक्स और बढ़ाएं चेहरे की खूबसूरती 
Next Article
बेजान त्वचा को निखार देती है दही, इस तरह बनाएं ये 7 फेस पैक्स और बढ़ाएं चेहरे की खूबसूरती 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;