Raazi में कभी कश्मीरी फेरन तो कभी पाकिस्तानी सूट में दिखीं आलिया
नई दिल्ली:
'Raazi (राजी)' का ट्रेलर लॉन्च के बाद से ही आलिया भट्ट की फिल्म में एक्टिंग और लुक्स हर जगह से तरीफें बटोर रहे हैं. फिल्म 'बदरीनाथ की दुल्हनिया' के बाद आलिया फिर इंडियन अवतार में नजर आ रही हैं. लेकिन पहली बार आलिया कश्मीरी लड़की का किरदार निभा रही हैं. इस लुक में आलिया बेहद जच रही हैं. आंखों में काजल, हाथों में मेहंदी, खुले बाल और मिनिमल मेकअप आलिया के लुक को खास बना रहे हैं. इतना ही नहीं आलिया फिल्म 'राजी' का प्रमोशन भी इंडियन वेयर पहन कर ही कर रही हैं.
आपको बता दें आलिया भट्ट फिल्म 'राजी' में भारतीय जासूस का किरदार निभा रही हैं जिसे पाकिस्तान में रहकर भारत के लिए काम करना पड़ता है. इस फिल्म को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है. मेघना ने इससे पहले 'तलवार' फिल्म डायरेक्ट की थी, जो नोएडा के आरुषि हेमराज हत्याकांड पर आधारित थी. यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित थी और अब फिल्म राजी भी एक सच्ची घटना पर ही आधारित है.
‘Raazi’: इस भारतीय लड़की के आगे पाकिस्तान ने टेक दिए थे घुटने, असली कहानी है ऐसी
आलिया भट्ट अब तक कई अलग-अलग तरह के किरदार निभा चुकी हैं. हाईवे, 2 स्टेस्ट्स, उड़ता पंजाब जैसी फिल्मों में उन्होंने लीक से हटकर काम किया था. इस बार भी वे कुछ ऐसे ही अंदाज में नजर आ रही हैं. 'राजी' का ट्रेलर वाकई काफी दिलचस्प है और इसमें आलिया का लुक वाहवाही बटोर रहा है. वो कभी ट्रैक पैंट तो कभी बुर्के में दिख रही हैं. खास बात यह कि इस फिल्म में आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान भी नजर आने वाली हैं.
फिल्म राजी को प्रमोट करतीं डिज़ाइनर वर्षा वाधवा के सूट में आलिया भट्ट
डिज़ाइनर अनीता डोंगरे के इंडिगो अनारकली में आलिया भट्ट.
फिल्म राजी के दौरान खीचीं गई आलिया की तस्वीर
इस वीडियो में देखें फिल्म राजी के आलिया भट्ट के सभी लुक्स
आपको बता दें आलिया भट्ट फिल्म 'राजी' में भारतीय जासूस का किरदार निभा रही हैं जिसे पाकिस्तान में रहकर भारत के लिए काम करना पड़ता है. इस फिल्म को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है. मेघना ने इससे पहले 'तलवार' फिल्म डायरेक्ट की थी, जो नोएडा के आरुषि हेमराज हत्याकांड पर आधारित थी. यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित थी और अब फिल्म राजी भी एक सच्ची घटना पर ही आधारित है.
‘Raazi’: इस भारतीय लड़की के आगे पाकिस्तान ने टेक दिए थे घुटने, असली कहानी है ऐसी
आलिया भट्ट अब तक कई अलग-अलग तरह के किरदार निभा चुकी हैं. हाईवे, 2 स्टेस्ट्स, उड़ता पंजाब जैसी फिल्मों में उन्होंने लीक से हटकर काम किया था. इस बार भी वे कुछ ऐसे ही अंदाज में नजर आ रही हैं. 'राजी' का ट्रेलर वाकई काफी दिलचस्प है और इसमें आलिया का लुक वाहवाही बटोर रहा है. वो कभी ट्रैक पैंट तो कभी बुर्के में दिख रही हैं. खास बात यह कि इस फिल्म में आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान भी नजर आने वाली हैं.
फिल्म राजी को प्रमोट करतीं डिज़ाइनर वर्षा वाधवा के सूट में आलिया भट्ट
डिज़ाइनर अनीता डोंगरे के इंडिगो अनारकली में आलिया भट्ट.
फिल्म राजी के दौरान खीचीं गई आलिया की तस्वीर
इस वीडियो में देखें फिल्म राजी के आलिया भट्ट के सभी लुक्स
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं