विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2020

''बिग बॉस 13'' के बाद देवोलीना से मिलीं रश्मि देसाई, देखें दोनों की रीयूनियन Pics

इन तस्वीरों को रश्मि ने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है. अपनी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए रश्मि ने लिखा, ''मेरी दोस्त के साथ आज मैंने बेहतरीन दिन बिताया. आपको पता होता है जब आप बेस्ट कंपनी में होते हैं.''

''बिग बॉस 13'' के बाद देवोलीना से मिलीं रश्मि देसाई, देखें दोनों की रीयूनियन Pics
इन तस्वीरों को रश्मि देसाई ने शेयर किया है.
नई दिल्ली:

टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai) और देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) दोनों ही काफी अच्छी दोस्त हैं और दोनों की यह बॉन्डिंग बिग बॉस 13 में भी दर्शकों को देखने को मिली थी. बिग बॉस के घर में कई बार दोनों की लड़ाई भी हुई लेकिन इसके बाद भी दोनों हमेशा एक दूसरे को सपोर्ट करते हुए नजर आए. अब शो खत्म होने के बाद दोनों एक बार फिस साथ में नजर आए और अपनी इन तस्वीरों को रश्मि ने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है. अपनी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए रश्मि ने लिखा, ''मेरी दोस्त के साथ आज मैंने बेहतरीन दिन बिताया. आपको पता होता है जब आप बेस्ट कंपनी में होते हैं.''

इन तस्वीरों में एक ओर जहां रश्मि देसाई व्हाइट शर्ट और जीन्स में नजर आ रही हैं तो देवोलीना मेहरून कलर की ड्रेस में दिखाई दे रही हैं. रश्मि देसाई ने अपने जीन्स शर्ट को काफी फॉर्मल लुक दिया है और इसे पेसिंल हील्स के साथ कंप्लीट किया. वहीं देवोलीना काफी केजुअल लुक में नजर आईं.

इस दौरान दोनों ने ही अपने बालों को खुला छोड़ा. हालांकि, देवोलीना ने अपने बालों में हेयरबैंड लगा रखा था. 

तस्वीरों में रश्मि और देवोलीना दोनों ही काफी मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं.

बहराल हमें तो रश्मि और देवोलीना की ये पिक्स बेहद पसंद आईं लेकिन इस बारे में आपका क्या कहना है?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com