फोटोग्राफर ने आसमान से दिखाई धरती, कैमरे में कैद की ये खूबसूरत तस्वीरें
नई दिल्ली:
क्या कभी सोचा है कि आसमान से धरती कैसी दिखती होगी? जिस तरह हम धरती पर खड़े होकर आसमान में चांद, तारे, सूरज, बादल जैसी तमाम खूबसूरत चीज़ों को देखते हैं, क्या ऊपर से देखने पर भी ये चीज़ें उनती ही खूबसूरत लगती होंगी? अब इमैजिनेशन का वक्त खत्म, क्योंकि एक कार्गो पायलेट ने ये काम कर दिया है. इनका नाम है क्रिश्चियन वैन हेज, जो पेशे से फोटोग्राफर, कार्गो पायलेट और लेखक हैं. उन्होंने कॉकपिट से कुछ बहुत ही खूबसूरत तस्वीरों में दिखाया है कि आसमान से पृथ्वी और बादल दिखते कैसे हैं.
भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस के साथ इन 8 देशों में चला सकते हैं कार
इनके कैमरे में कैद हुई इन तस्वीरों में बादलों को साफ देखा जा सकता है. क्योंकि आपने और हमने अभी तक बादलों को सिर्फ नीचे से देखा होगा, लेकिन इन तस्वीरों में बादलों को ऊपर आसमान से देखा जा सकता है. क्रिश्चियन की फोटोग्राफी की खासियत है आसमान से चीज़ों को क्लिक करना. यहां देखिए उनके कैमरे से क्लिक हुई ये सबसे खूबसूरत तस्वीरें.
PHOTOS: चलता-फिरता महल है ये गाड़ी, गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड ऐसे घूम रहे हैं दुनिया
भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस के साथ इन 8 देशों में चला सकते हैं कार
इनके कैमरे में कैद हुई इन तस्वीरों में बादलों को साफ देखा जा सकता है. क्योंकि आपने और हमने अभी तक बादलों को सिर्फ नीचे से देखा होगा, लेकिन इन तस्वीरों में बादलों को ऊपर आसमान से देखा जा सकता है. क्रिश्चियन की फोटोग्राफी की खासियत है आसमान से चीज़ों को क्लिक करना. यहां देखिए उनके कैमरे से क्लिक हुई ये सबसे खूबसूरत तस्वीरें.
PHOTOS: चलता-फिरता महल है ये गाड़ी, गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड ऐसे घूम रहे हैं दुनिया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं