कोरोनावायरस (Coronavirus) के मरीजों का इलाज करने के लिए डॉक्टर्स और नर्स काफी मेहनत कर रहे हैं. इतना ही नहीं वो अपनी जिंदगी को जोखिम में डालते हुए अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. डॉक्टर्स और नर्स अपनी डिग्री लेने के बाद शपथ लेते हैं कि वो हमेशा लोगों की जिंदगी बचाएंगे और शायद यही कारण है कि कई डॉक्टर्स अपने रिटायरमेंट के बाद भी मरीजों की जान बचाने के लिए आगे आए हैं.
इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस शिखा मल्होत्रा (Shikha Malhotra) भी नर्स के तौर पर लोगों की मदद करने के लिए आगे आई हैं. बता दें, शिखा, संजय मिश्रा के साथ फिल्म कांचली में नजर आईं थी और उन्होंने 2014 में अपना नर्सिंग कोर्स खत्म किया था. हालांकि, बाद में शिखा इसके बाद एक्टिंग करने लगी और कभी अपने नर्सिंग करियर को पर्स्यू नहीं कर पाईं. इसके बाद उन्होंने हाल ही में हिंदू हृद्य सम्राट बाला साहेब ठाकरे अस्पताल में नर्स के रूप में ज्वाइन किया है.
वायरल भयानी द्वारा शेयर की गई एक तस्वीर के मुताबिक शिखा ने कहा, ''कॉलेज में कोर्स खत्म करने के बाद हमने सोसाइटी की सेवा करने की शपथ ली थी''.
शिखा ने अपने इंस्टाग्राम पर भी एक तस्वीर शेयर की है और बताया है कि वह आइसोलेशन सेंटर में नर्स के तौर पर काम कर रही हैं.
शिखा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लोगों से घरों में रहने की अपील की है. साथ ही मेडिकल क्षेत्र के लोगों, सिक्योरिटी पर्सनल और घरों से निकल कर काम कर लोगों का शुक्रियाअदा भी किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं