विज्ञापन

बर्फ से बनाएं 9 तरह के फेशयल, इस तेज गर्मी में स्किन करेगी ग्लो, हीट वेव से भी मिलेगा आराम

Facial ke fayde : बर्फ के पानी में चेहरे को थोड़ी देर के लिए डुबोना या 2-4 बर्फ के टुकड़ों को किसी कॉटन के कपड़े में लपेटकर चेहरे पर मसाज करना आइस फेशियल कहलाता है. यह स्किन की पफीनेस को कम करने और ब्लड सर्कुलेशन का बेहतर करता है.

बर्फ से बनाएं 9 तरह के फेशयल, इस तेज गर्मी में स्किन करेगी ग्लो, हीट वेव से भी मिलेगा आराम
Different types of ice cubes for face : बर्फ से फेशियल कैसे करें.

Ice Cubes Facial: प्रदूषण, बढ़ती उम्र, तेज धूप और कई अन्य कारणों से स्किन खराब होने लगती है. इनके कारण डार्क स्पॉट्स, एक्ने, रैशेज की समस्या होने लगती है. ऐसे में स्किन केयर (Skin care) के लिए फेशियल बहुत कारगर उपाय है. फेशियल के लिए आइस क्यूब (Ice cubes ) का भी यूज किया जा सकता है. बर्फ के पानी में चेहरे को थोड़ी देर के लिए डुबोना या 2-4 बर्फ के टुकड़ों को किसी कॉटन के कपड़े में लपेटकर चेहरे पर मसाज करना आइस फेशियल (Ice cubes facial) कहलाता है. यह स्किन की पफीनेस को कम करने और ब्लड सर्कुलेशन का बेहतर करता है. आइए जानते हैं ऐसे आइए फेशियल जिससे घर बैठे ही चेहरे को ग्लोइंग बनाने में मिल सकती है मदद….

Deepika Singh ने बताया अपनी मैजिकल ड्रिंक बनाने का तरीका, कहा वजन घटाने में असरदार साबित होता है यह जूस

नीम आइस फेशियल

नीम की पत्तियों के पानी में उबालें और पानी छान लें. इस पानी में ऐलोवेरा जेल मिलाकर आइस क्यूब के रूप में जमा लें. इन आइस क्यूब की मदद से फेस क्लीन करने के बाद पांच मिनट तक फेशियल करें.

Latest and Breaking News on NDTV

राइस आइस फेशियल

चावल को धोकर उसका पानी छाल लें अब उसमें गुलाब जल मिलाकर आइस जमा लें. नहाने के बाद इस आइस की मदद से चेहरे पर फेशियल करें.

टैमटो आइस फेशियल

टमाटर में मौजूद विटामन सी कोलेजन बढ़ाने में मददगार होता है. टमाटर के रस को आइस ट्रे में जमा लें और इससे चेहरे पर फेशियल करें.

लेमन आइस फेशियल

खीरे, आलू और नींबू के रस को मिलाकर आइस ट्रे में जमा लें. इस आइस क्यूब से वीक में एक बार फेशियल करें. इससे चेहरे की रंगत में सुधार आ जाएगा.

Latest and Breaking News on NDTV

रोज वाटर फेशियल

गुलाब की पत्तियों का उबाल कर छान लें. इस पानी में को आइस ट्रे में जमा लें. सोने से पहले इस आइस से फेशियल करें. यह स्किन पर तुरंत ग्लो लाने वाला फेशियल है.

मिंट आइस फेशियल

अगर पिंपल से परेशान हैं तो मिंट आइस फेशियल फायदेमंद होगा. इसके लिए पुदीने की पत्तियों बो उबालकर छान लें और इस पानी को आइस ट्रे में जमा लें. हर दिन नहाने से पहले इस आइस क्यूब  से फेशियल करें.

कोकोनट आइस फेशियल

स्किन को अंदर तक मॉश्चराइज करने के लिए कोकोनट आइस फेशियल करना चाहिए. इसके लिए नारियल पानी को आइस ट्रे में जमाकर यूज करें. 

Nutritionist के बताए 10 आसान Tips से कभी नहीं बढ़ेगा घटाया हुआ वजन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com