विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2017

शादियों में मेहंदी को और डार्क करना है? तो अपनाएं ये 7 Tips

मेहंदी को एक बार में पूरा लगवाएं. बार-बार बीच में उठे नहीं. मेहंदी लगवाने के बाद कम से कम इसे पांच घंटे हाथों पर रखें. इससे कम समय से पहले मेहंदी को ना हटाएं.

शादियों में मेहंदी को और डार्क करना है? तो अपनाएं ये 7 Tips
मेहंदी रचाने के 7 टिप्स
नई दिल्ली: शादी का सीज़न है और हर लड़की चाहती है कि उसकी मेहंदी सबसे डार्क रचे. इसके लिए वो कई सारे टिप्स एंड ट्रिक्स को फॉलो करती है. मेहंदी आर्टिस्ट की बताई हुई हर चीज़ को अपनाती है. लेकिन आप भी खुद से अपनी मेहंदी को डार्क कर सकती हैं, वो भी बिना ज़्यादा मेहनत किए. आज यहां आपको ऐसे 7 आसान उपायों के बारे में बता रहे हैं जिससे आपकी मेहंदी के रंग को सब देखते ही रह जाएंगे.  

ये भी पढ़ें - शादी से पहले लड़के से ज़रूर पूछे ये 7 सवाल​

1. सबसे पहले अपने हाथों को अच्छे से धोकर पोछे और फिर मेहंदी लगवाना शुरू करें.

2. मेहंदी को एक बार में पूरा लगवाएं. बार-बार बीच में उठे नहीं. मेहंदी लगवाने के बाद कम से कम इसे पांच घंटे हाथों पर रखें. इससे कम समय से पहले मेहंदी को ना हटाएं. 

ये भी पढ़ें - 2017 के टॉप 7 शादी Songs, जिन पर दूल्हा-दुल्हन ने भी लगाए ठुमके​

3. मेहंदी सूखने के बाद हाथों पर नींबू चीनी का घोल लगाते रहें. साथ ही एक से दो बार सरसों का तेल भी लगाएं. 

4. लौंग की सेक से मेहंदी को डार्क करें. इसके लिए रोटी बनाने वाले तवे या पैन में दो से तीन लौंग डालें और अपने हाथों को पास ले जाकर सेके. इससे आपके ठंडे हाथ गरम भी होंगे और मेहंदी डार्क भी होगी. 

5. मेहंदी को हटाने के लिए हाथों में सरसों का तेल लगाएं और हाथों को आपस में रगड़ें. कभी भी पानी से मेहंदी ना हटाएं. अगले 12 घंटों तक हाथों को साबून या सोडे से दूर रखें. 

6. हाथों से सरसों का तेल साफ करने के लिए थोड़ा-सा चूना लगा लें और इसे पूरी हथेलियों पर लगाएं.     

7. मेहंदी को रचाने का सबसे बेस्ट तरीका है कि इसे गरम रखें. आप जितना हाथों को गरम रखेंगी उतनी ही मेहंदी डार्क होगी. 

देखें वीडियो - शादी की तैयारी
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com