अगर आप भी घुटनों के दर्द से परेशान हैं तो इन 5 घरेलू नुस्खों को देख लीजिए आजमाकर, Knee Pain की छुट्टी हो जाएगी 

घुटनों में दर्द होने के कई कारण हो सकते हैं. अगर आप भी घुटनों के दर्द से जूझ रहे हैं तो यहां जानिए इस दर्द से किस तरह राहत पाई जा सकती है. 

Advertisement
Read Time: 3 mins
इस तरह दूर होगी घुटनों के दर्द की दिक्कत. 

Joint Pain: आमतौर पर उम्र बढ़ने से जोड़ों या घुटनों के दर्द की दिक्कत होने लगती है. इसके अलावा शरीर में विटामिन डी, कैल्शियम और आयरन की कमी भी घुटनों के दर्द (Knee Pain) का कारण बन सकती है. वहीं, किसी तरह की चोट लगने, किसी चीज से टकरा जाने या जरूरत से ज्यादा देर तक पैरों को उल्टा-सीधा मोड़कर बैठने से भी मसल्स और टिशूज खिंच सकते हैं जिससे घुटनों में दर्द हो सकता है. अगर आपको भी घुटने का दर्द परेशान कर रहा है तो यहां जानिए उन घरेलू नुस्खों के बारे में जिनसे घुटने के दर्द से राहत मिल जाती है. इन नुस्खों (Home Remedies) को आजमाना आसान है और इनका असर भी बेहद तेजी से नजर आता है. 

Advertisement

न्यूट्रिशनिस्ट से जानिए किस तरह एसिडिटी और कब्ज से मिलेगा छुटकारा, ये घरेलू नुस्खे आएंगे काम

घुटनों के दर्द के घरेलू उपाय | Knee Pain Home Remedies 

अदरक की चाय 

एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर अदरक के सेवन से घुटनों के दर्द से छुटकारा मिल सकता है. पानी में अदरक (Ginger) को छोटे टुकड़ों में काटकर डालें और उबाल लें. 10 मिनट बाद इस पानी को छानें और साथ ही थोड़ा शहद और नींबू का रस मिला लें. इस तैयार चाय को दिन में 2 से 3 बार पीने पर घुटनों के दर्द से छुटकारा मिल सकता है. 

नींबू आएगा काम 

घुटनों के दर्द में नींबू का यह रामबाण नुस्खा भी आजमाकर देखा जा सकता है. नींबू के सेवन से तो फायदा मिलता ही है, साथ ही इसे तिल के तेल में पकाकर घुटनों पर लगाया भी जा सकता है. एक से दो नींबुओं को काटें और किसी सूती के कपड़े में बांध लें. इस कपड़े को तिल के तेल में डुबोएं और 5 से 10 मिनट दर्द वाले हिस्से पर लगाकर रखें. दिन में 2 बार इस नुस्खे को आजमाने पर घुटने का दर्द दूर हो जाता है. 

Advertisement
हल्दी है फायदेमंद 

औषधीय गुणों से भरपूर हल्दी (Turmeric) का सेवन करने से और घुटनों पर लगाने से भी दर्द से राहत मिल जाती है. हल्दी में पाए जाने वाले एंटी-इंफ्लेमेटरी केमिकल करक्यूमिन और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण घुटनों के दर्द से छुटकारा दिलाते हैं. आधा चम्मच घिसे अदरक में आधा चम्मच ही हल्दी मिलाएं और पानी में डालकर 10 मिनट पका लें. इस चाय में थोड़ा शहद डालें और दिन में 2 बार पिएं. दर्द दूर होने लगेगा. हल्दी वाला दूध भी पिया जा सकता है. हल्दी में सरसों का तेल मिलाकर पेस्ट तैयार करें और इस पेस्ट को घुटनों पर लगाकर रख सकते हैं. 

Advertisement
तुलसी की चाय 

तुलसी का इस्तेमाल आयुर्वेदिक औषधी के रूप में किया जाता है. तुलसी (Tulsi) के कुछ पत्तों को 10 मिनट पानी में डालकर पकाएं. इस चाय को रोजाना 2 से 3 बार पीने पर घुटनों के दर्द से राहत मिल सकती है. 

Advertisement
कैस्टर ऑयल 

जोड़ों का दर्द दूर करने में कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. कैस्टर ऑयल को 2 से 3 चम्मच लें और इसे हल्का गर्म करके घुटनों पर मलें. इस तेल से हल्की मालिश करने पर घुटने के दर्द से छुटकारा मिल जाता है. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Nutritionist के बताए 10 आसान Tips से कभी नहीं बढ़ेगा घटाया हुआ वजन

Featured Video Of The Day
Rohit Sharma, Virat Kohli और Ravindra Jadeja के T20 से संन्यास के बाद उठ रहे सवाल?
Topics mentioned in this article