नसों में जमे गंदे कॉलेस्ट्रोल को बाहर निकाल देंगी ये 5 चीजें, खानपान में शामिल करके देख लीजिए असर

High Cholesterol: खाने की ऐसी कई चीजें हैं जो कॉलेस्ट्रोल कम करने के लिए खाई जा सकती हैं. बुरा कॉलेस्ट्रोल वक्त रहते कम करना जरूरी है नहीं तो सेहत प्रभावित होने लगती है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Foods For High Cholesterol: बुरे कॉलेस्ट्रोल को कम करते हैं कुछ फूड्स.

Bad Cholesterol: आज के समय में बाजार ऐसे अनेक फूड्स से भरा हुआ है जिनमें अत्यधिक तेल, मसाले और फैटी चीजों का इस्तेमाल होता है. चाहे चाउमीन हो, पिज्जा हो या फिर मोमोज और बर्गर. ये फूड्स शरीर में कॉलेस्ट्रोल बढ़ाने का काम करते हैं. बढ़ा हुआ कॉलेस्ट्रोल (High Cholesterol) कई स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का कारण बनता है. व्यक्ति कॉलेस्ट्रोल के कारण मोटा होने लगता है और कॉलेस्ट्रोल ही दिल का दौरा पड़ने की मुख्य वजहों में से एक है. ऐसे में बढ़ते कॉलेस्ट्रोल को कम करने के लिए कुछ फूड्स रोजाना खाए जा सकते हैं. खाने की ये चीजें कॉलेस्ट्रोल घटाने में कारगर साबित होती हैं. 

Yasmin Karachiwala ने बताई गर्दन का दर्द दूर करने के लिए 2 आसान एक्सरसाइज, अब Neck Pain को कह दीजिए बाय-बाय 

कॉलेस्ट्रोल कम करने वाले फूड्स | Foods That Reduce Cholesterol Levels 

सेब 

फाइबर से भरपूर सेब (Apple) हाई कॉलेस्ट्रोल कम करने में कारगर साबित होते हैं. एक सेब में 3 से 7 ग्राम तक डाइट्री फाइबर होता है. इसमें पाए जाने वाले पॉलीफेनोल्स कॉलेस्ट्रोल कम करने में अच्छा असर दिखाते हैं. पूरी सेहत के लिए भी सेब फायदेमंद साबित होते हैं. 

Advertisement

आपका बच्चा भी कर देता है बिस्तर गीला तो नैचुरोपेथी एक्सपर्ट से जानिए कैसे दूर होगी दिक्कत, आसान सा नुस्खा आएगा काम 

Advertisement
ओट्स 

सेब की ही तरह ओट्स भी फाइबर से भरपूर होते हैं. इस चलते कॉलेस्ट्रोल कम करने के लिए ओट्स भी खाए जा सकते हैं. ओट्स को कई तरह से डाइट का हिस्सा बनाया जा सकता है. इन्हें सुबह नाश्ते में दूध के साथ भी खा सकते हैं और सब्जियां डालकर मसाला ओट्स की तरह भी. 

Advertisement
सोयाबीन 

सोयाबीन (Soya bean) और सोया से बनने वाले अन्य प्रोडक्ट्स भी कॉलेस्ट्रोल में अच्छे साबित हो सकते हैं. आप कॉलेस्ट्रोल की डाइट में सोया मिल्क, टोफू और सोया दही का सेवन भी कर सकते हैं. एलडीएल (LDL) यानी बुरे कॉलेस्ट्रोल को घटाने के लिए सोयाबीन किफायती ऑप्शन है. 

Advertisement
भिंडी 

सब्जियों में भिंडी को कॉलेस्ट्रोल की डाइट में भरपूर शामिल किया जा सकता है. भिंडी में कैलोरीज कम होती हैं लेकिन सोल्यूबल फाइबर ज्यादा होता है. इसे अपने मनपसंद तरीके से और इच्छानुसार पकाकार खाया जा सकता है. कॉलेस्ट्रोल मेंटेन करने में मदद मिलेगी. 

सूखे मेवे 

मूंगफली, बादाम और अखरोट में हेल्दी फैट्स शामिल होते हैं जो दिल की सेहत दुरुस्त रखते हैं. इन्हें कॉलेस्ट्रोल कंट्रोल (Cholesterol Control) में रखने के लिए भी खाया जा सकता है. इन मेवों को आप स्नैक्स की तरह या फिर सलाद में डालकर भी खा सकते हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

परिवार के साथ आदिपुरुष स्क्रीनिंग में पहुंची कृति सनोन
Featured Video Of The Day
Mukesh Chandrakar Murder: निडर, भ्रष्टाचार की पोल खोलने पर हत्या...ऐसे थे पत्रकार मुकेश चंद्राकर
Topics mentioned in this article