विज्ञापन
This Article is From Feb 25, 2024

बच्चों के बाल छोटी उम्र में ही ना हो जाएं सफेद इसलिए खिलाना शुरू कर दीजिए ये 5 चीजें, नहीं सताएगी कभी White Hair की दिक्कत

White Hair In Children: कई बार कम उम्र में ही बाल सफेद होने लगते हैं. अगर आपके बच्चे के बालों का रंग भी कम उम्र में हल्का पड़ने लगा है तो यहां जानिए क्या खिलाने पर अंदरूनी रूप से बाल काले बने रहते हैं. 

बच्चों के बाल छोटी उम्र में ही ना हो जाएं सफेद इसलिए खिलाना शुरू कर दीजिए ये 5 चीजें, नहीं सताएगी कभी White Hair की दिक्कत
Foods To Prevent White Hair In Children: इस तरह कभी सफेद नहीं होंगे बच्चों के काले बाल. 

White Hair Problem: बहुत से लोगों को समय से पहले बालों के सफेद होने की दिक्कत सताने लगती है. ना सिर्फ बड़े बल्कि बच्चों को भी इस परेशानी से दोचार होना पड़ता है. बच्चों (Children) के बाल सफेद होने का एक बड़ा कारण है पोषण की कमी. शरीर में कई पोषक तत्वों की कमी बालों के सफेद होने का कारण बन सकती है. इसके अलावा, सूरज की हानिकारण किरणें भी बालों को प्रभावित करती हैं. ऐसे में माता-पिता की यह चिंता रहती है कि कम उम्र में ही बच्चों के सारे बाल सफेद ना होने लगें. दिक्कत यह भी है कि बच्चों को डाई या मेहंदी नहीं लगाई जा सकती क्योंकि इससे उनके बालों पर असर पड़ेगा, बालों का टूटना शुरू हो सकता है या फिर मेहंदी से बाल लाल हो सकते हैं. ऐसे में यहां बताए फूड्स (Foods) दिक्कत को दूर कर देंगे. यहां खानपान की उन चीजों का जिक्र किया जा रहा है जिन्हें बच्चों को खिलाया जाए तो बच्चों के बाल समय से पहले सफेद नहीं होते हैं और अगर इक्के-दुक्के बाल सफेद पड़ गए हैं तो वो भी काले होने लगेंगे. 

बच्चों के बाल सफेद होने से बचाने वाले फूड्स | Foods To Prevent White Hair In Children 

Latest and Breaking News on NDTV
हरी पत्तेदार सब्जियां 

बच्चे चाहे हरी सब्जियां खाने से कितना ही मुंह बनाएं लेकिन हरी सब्जियां बच्चों को खिलाना बेहद जरूरी है. हरी सब्जियां (Green Vegetables) जैसे ब्रोकोली, गोभी, पालक, केल और पत्तागोभी आयरन, फोलेट, विटामिन, कैल्शियम और अन्य पोषक तत्वों से भरपूर होती हैं जिनसे बालों का सफेद होना रुकता है. 

अंडे 

प्रोटीन से भरपूर अंडे बालों की सेहत को अंदरूनी रूप से अच्छा रखते हैं. अंडों में विटामिन बी12 की अच्छी मात्रा होती है जो प्रीमेच्योर ग्रे हेयर (Premature Grey Hair) यानी समय से पहले बालों को सफेद होने से रोकने में असरदार है. ध्यान रहे आपको बच्चों को पूरा अंडा खिलाना है सिर्फ उसका सफेद हिस्सा नहीं. 

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: iStock

सोयाबीन

सोयाबीन प्लांट प्रोटीन का अच्छा स्त्रोत है. इसमें कई तरह के पोषक तत्व और एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं जो बालों को सफेद बनाने वाले तत्वों से लड़ते हैं और बालों की रंगत काली बनाए रखते हैं. 

मशरूम 

मशरूम (Mushrooms) में कॉपर की भरपूर मात्रा होती है. मशरूम खाने पर मेलानिन का प्रोडक्शन अच्छा होता है. मेलानिन बालों की रंगत गहरी बनाए रखने में कारगर है. 

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: iStock

दालें 

दालों में विटामिन बी9 की अच्छी मात्रा होती है और सेहत को दुरुस्त रखने वाले तत्व भी. बच्चों को दालें खिलाने पर समय से पहले सफेद हो रहे बालों की दिक्कत दूर होती है. हफ्ते में 2 से 3 बार बच्चों को दाल खिलाई जा सकती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com