नाश्ते में खाएंगे ये 5 चीजें तो तेजी से कम होने लगेगा शरीर का बढ़ा हुआ वजन, लटकती तोंद भी होगी कम 

वजन कम करने के लिए सुबह के समय नाश्ते में खाई जा सकती हैं ये चीजें. इन चीजों को खाने पर शरीर को फैट बर्निंग गुण मिलते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
खानपान की ऐसी कई चीजें हैं जो वजन घटाने में असरदार होती हैं. 

Weight Loss: सुबह के समय जो कुछ खाया जाए उससे यह निर्धारित होता है कि बाकी का दिन कैसा जाने वाला है. अगर सुबह का नाश्ता जरूरत से ज्यादा हैवी हो तो शरीर को एनर्जी मिलने के बजाय आलस आने लगता है. वहीं, जरूरत से ज्यादा हल्का नाश्ता हो तो कुछ ही देर में भूख लगने लगती है. ऐसे में नाश्ता कुछ इस तरह का होना चाहिए जिसे खाने पर पेट लंबे समय तक भरा हुआ भी रहे और जिसे खाने पर शरीर फिट भी रहे. यहां कुछ ऐसे ही नाश्ते (Breakfast) के ऑप्शंस दिए जा रहे हैं जिन्हें खाने पर वजन कम होने में असर दिख सकता है. इन चीजों को खाने पर शरीर को फैट बर्निंग गुण भी मिलते हैं. जानिए कौनसी हैं वजन घटाने वाली नाश्ते की ये चीजें. 

शरीर की गर्माहट को कम करते हैं ये 5 फल, शरीर को मिलते हैं कूलिंग इफेक्ट्स

वजन घटाने वाला नाश्ता | Weight Loss Breakfast 

इडली या डोसा - वजन कम करने के लिए नाश्ते में इडली या डोसा खाया जा सकता है. लो फैट दही से बना इडली या डोसे का बैटर वजन कम करने में मदद करता है. इसके अलावा गट हेल्थ अच्छी रहती है और शरीर को प्रोबायोटिक्स मिलते हैं सो अलग. 

अंडे - नाश्ते में अंडे (Eggs) शामिल किए जा सकते हैं. वजन कम करने में अंडे बेहद फायदेमंद साबित होते हैं. अंडे से शरीर को अच्छी मात्रा में प्रोटीन मिलता है और मेटाबॉलिज्म बूस्ट होने लगता है. 

Advertisement

चेहरे पर इस लाल सब्जी के स्क्रब का दिखता है कमाल का असर, छूटते हैं त्वचा से मैल, टैनिंग और दाग-धब्बों के निशान 

Advertisement

स्प्राउट्स - मूंग दाल का सलाद वजन घटाने में कारगर होता है. इस सलाद को बनाने के लिए स्प्राउट्स, सब्जियों और नींबू के रस आदि का इस्तेमाल होता है. स्प्राउट्स खाने पर पेट लंबे समय तक भरा हुआ रहता है और पेट फूलने जैसी दिक्कतें दूर रहती हैं सो अलग. 

Advertisement

चीला - सुबह के समय चीला (Cheela) भी खाया जा सकता है. चीला बनाने के लिए बेसन और कटी हुई सब्जियों का इस्तेमाल होता है. इससे शरीर को प्रोटीन भी मिलता है और पेट भरा रहता है सो अलग. 

Advertisement

पोहा - सुबह एक कप चाय के साथ एक कटोरी पोहा खाने पर पेट तो भरता ही है साथ ही फैट बर्न होता है सो अलग. पोहा बनाते हुए इसमें ढेर सारी सब्जियां डालें और साथ ही मूंगफली और नींबू का रस मिलाना ना भूलें. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

एक दिन में 28 गानों की रिकोर्डिंग कर इस सिंगर ने बनाया था वर्ल्ड रिकॉर्ड | Bollywood Gold

Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया
Topics mentioned in this article