15 August: भारत इस बार 15 अगस्त को 73वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मनाएगा. पीएम मोदी दिल्ली के लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. लोग पंगत उड़ाकर आज़ादी का जश्न मनाएंगे. स्कूलों और ऑफिसों में तिरंगे से सजा दिया जाएगा. इसी के साथ ही एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी जाएगी. लोग मोबाइल के जरिए स्वतंत्रता दिवस के मैसेजेस भेजेंगे. व्हाट्सऐप और फेसबुक पर इंडिपेंडेंस डे स्टेटस लगाएंगें. इसी के साथ राखी का त्योहार मनाया जाएगा. क्योंकि इस बार स्वतंत्रता दिवस के दिन ही रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) पड़ रहा है. इस 73वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के लिए यहां खास मैसेजेस दिए जा रहे हैं, जिन्हें भेज आप भी एक-दूसरे को इस दिन की बधाई दे सकते हैं.
ना सरकार मेरी है ! न रौब मेरा है ! ना बड़ा सा नाम मेरा है !
मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है , मैं "हिन्दुस्तान" का हूं…और "हिन्दुस्तान" मेरा है…
जय हिन्द
15 अगस्त की शुभकामनाएं
फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई,
हम उन शहीदों को प्रणाम करते हैं,
जो मिट गए देश पर, हम उनको सलाम करते हैं !
स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो !!!
मोक्ष पाकर स्वर्ग में रखा क्या है,
जीवन सुख तो मातृभूमि की धरा पर है,
तिरंगा कफ़न बन जाए इस जनम में,
तो इससे बड़ा धर्म क्या है !
Happy Independence Day 2019
वतन है मेरा सबसे महान,
प्रेम सौहार्द का दूजा नाम,
वतन-ए-आबरू पर है सब कुर्बान
शांति का दूत है मेरा हिन्दुस्तान !!!
Happy Independence Day
सुन्दर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है,
जहां जाति-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है,
निश्छल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है !!!
15 अगस्त की शुभकामनाएं
गूंज रहा है दुनिया में भारत का नगाड़ा,
चमक रहा आसमान में देश का सितारा,
आज़ादी के दिन आओ मिलकर करें दुआ...
कि बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा
Happy Independence Day
चलो फिर से वो नज़ारा याद कर लें,
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर लें,
जिसमें बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पर,
देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर लें !!!
15 अगस्त की शुभकामनाएं
कांटों में भी फूल खिलाएं,
इस धरती को स्वर्ग बनाएं,
आओ, सब को गले लगाएं,
हम स्वतंत्रता का पर्व मनाएं !!!
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे
दे सलामी इस तिरंगे को
जिससे तेरी शान है
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका
जब तक तुझमें जान है
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे
दोस्ताना इतना बरकरार रखो कि,
मज़हब बीच में न आए कभी,
तुम उसे मंदिर तक छोड़ दो,
वो तुम्हें मस्जिद छोड़ आए कभी !
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं !!!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं