विज्ञापन
This Article is From Jul 21, 2025

आईपी यूनिवर्सिटी के एम. फ़िल प्रोग्राम में 24 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन

इस प्रोग्राम में दाख़िला यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के आधार पर होंगे. जो 10 अगस्त को आयोजित की जाएगी. 

आईपी यूनिवर्सिटी के एम. फ़िल प्रोग्राम में 24 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन
इस प्रोग्राम में दाख़िले यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के आधार पर होंगे.

IP University admission 2025: गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (IP University) के एम. फ़िल (master in philosphy) प्रोग्राम में दाखिले के लिए 24 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. यह प्रोग्राम साइकिएट्रिक सोशल वर्क और रिहैबिलिटेशन साइकोलॉजी में उपलब्ध है. दोनों में आठ-आठ सीटें उपलब्ध हैं. पहला राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में और दूसरा नेशनल इंस्टिट्यूट  फॉर एम्पावरमेंट ऑफ पर्सन्स विथ इंटेलेक्चुअल डिसेबिलिटीज के दिल्ली स्थित रीजनल सेंटर में उपलब्ध है.

Oil India में ग्रैजुएट पास के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, सैलरी होगी 145000, इस लिंक पक जाकर करें अप्लाई

इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के जन संपर्क अधिकारी नलिनी रंजन ने बताया कि इस प्रोग्राम की अवधि दो साल की है. जिसमें दाख़िला यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के आधार पर होंगे. जो आने वाले 10 अगस्त, 2025 को आयोजित की जाएगी. 

इससे जुड़ी विस्तृत जानकारी यूनिवर्सिटी की दोनों वेबसाइट www.ipu.ac.in और www.ipu.admissions.nic.in पर उपलब्ध है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com