विज्ञापन
This Article is From Sep 05, 2017

एम्‍स जोधपुर में कई पदों पर निकली वैकेंसी, डायरेक्ट इंटरव्यू से होगी भर्ती

एम्‍स जोधपुर के जूनियर रेजीडेंट और डिमॉन्सट्रेटर पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्‍यू के आधार पर किया जाएगा.

एम्‍स जोधपुर में कई पदों पर निकली वैकेंसी, डायरेक्ट इंटरव्यू से होगी भर्ती
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्‍यू के आधार पर किया जाएगा.
अधिक जानकारी के लिए एम्स जोधपुर की ऑफिशियल वेबसाइट चेक कर सकते हैं.
आवेदन की अधिकतम आयु सीमा 30 साल और न्यूनतम आयु 18 साल तय की गई है.
एम्‍स जोधपुर (AIIMS Jodhpur) ने जूनियर रेजीडेंट और डिमॉन्सट्रेटर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 12 सितंबर, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं. एम्‍स जोधपुर ने जूनियर रेजीडेंट और डिमॉन्सट्रेटर पोस्‍ट के 46 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाया है. इन पदों पर भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए एम्स जोधपुर की ऑफिशियल वेबसाइट (aiimsjodhpur.edu.in) चेक कर सकते हैं.

शैक्षणिक योग्यता :
एम्‍स जोधपुर के जूनियर रेजीडेंट और डिमॉन्सट्रेटर पदों पर भर्ती के लिए अलग-अलग योग्‍यता निर्धारित की गई है. इसमें एमबीबीएस और अन्य निर्धारित योग्यताएं.

आयु सीमा :
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अधिकतम आयु सीमा 30 साल और न्यूनतम आयु 18 साल तय की गई है. जो 12 सितंबर 2017 के आधार पर मानी जाएंगी. सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: MP में 12वीं पास के लिए असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के पद पर निकली नौकरी, ऑनलाइन करें आवेदन

चयन प्रक्रिया :
एम्‍स जोधपुर के जूनियर रेजीडेंट और डिमॉन्सट्रेटर पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्‍यू के आधार पर किया जाएगा, जिसका आयोजन 12 सितंबर 2017 को किया जाएगा.

ऐसे करें आवेदन :
एम्‍स जोधपुर के जूनियर रेजीडेंट और डिमॉन्सट्रेटर पदों पर भर्ती के लिए इच्‍छुक और योग्‍य उम्मीदवार एम्स जोधपुर की ऑफिशियल वेबसाइट (aiimsjodhpur.edu.in) से आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप को डाउनलोड कर उसे भरें और अपने शैक्षिक दस्तावेजों की मूल और फोटो कॉपी के साथ पासपोर्ट आकार की दो फोटो लेकर निर्धारित साक्षात्कार स्थल पर पहुंचे.

इंटरव्यू के लिए पता :
मेडिकल सुपरिटेंडेंट ऑफिस
सेकेंड फ्लोर
ओपीडी ब्लॉक
एम्स, जोधपुर
राजस्थान

जॉब की अन्य खबरों की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com