विज्ञापन
This Article is From Sep 30, 2016

उत्तराखंड वन विकास निगम (UFDC) में 191 पदों पर सीधी भर्ती, 13 अक्टूबर तक करें आवेदन

उत्तराखंड वन विकास निगम (UFDC) में 191 पदों पर सीधी भर्ती, 13 अक्टूबर तक करें आवेदन
उत्तराखंड वन विकास निगम (Uttarakhand Forest Development Corporation – UFDC) ने ड्राईवर, लौगिंग ऑफिसर, टेक्निकल मैनेजर और अन्य 191 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक अभ्यर्थी 13 अक्टूबर, 2016 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण: कुल पद 191
क्र.सं.पदरिक्तियां
1लॉगिंग ऑफिसर11 पद
2असिस्टेंट लॉगिंग ऑफिसर50 पद
3असिस्टेंट अकाउंटेंट62 पद
4पर्सनल असिस्टेंट8 पद
5जूनियर असिस्टेंट27 पद
6ड्राईवर21 पद
7कंपाइलेशन डोएर8 पद
8टेक्निकल मेनेजर4 पद
 
शैक्षणिक योग्यता:
उपर्युक्त सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता पदों के अनुसार निर्धारित की गई है. शैक्षणिक योग्यता और अनुभव से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें. http://forest.uk.gov.in/upload/pressrelease/Pressrelease-28.pdf

वांछित योग्यताएं:
लॉगिंग ऑफिसर और असिस्टेंट लॉगिंग ऑफिसर : इस पद के लिए शारीरिक परिक्षण की जाएगी, जिसके मानदंड इस प्रकार हैं: ऊंचाई- 163 सेंटीमीटर, सीना- बिना फुलाए 76 सेंटीमीटर, फुलाकर- 84 सेंटीमीटर होना चाहिए और 4 घंटे में 25 KM की तेज चाल होनी चाहिए.

चालक/ड्राइवर : इस पद के लिए ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य है.

परीक्षा आयोजना:
  • लॉगिंग ऑफिसर : परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी और परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा.
  • असिस्टेंट लॉगिंग ऑफिसर : इस पद हेतु ली जानेवाली परीक्षा में सभी प्रशन वस्तुनिष्ठ दिए जाएँगे, लिखित परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी और परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा.
  • असिस्टेंट अकाउंटेंट : लिखित परीक्षा एकाउंटेंसी विषय में कुल 200 अंकों की होगी और परीक्षा को पूरा करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा.
  • पर्सनल असिस्टेंट : इस पद हेतु ली जानेवाली परीक्षा में के लिए आवेदक को कंप्यूटर की बेसिक नोलेज होनी चाहिए, इंग्लिश टाइपिंग स्पीड 120 वर्ड्स पर मिनट और हिंदी टाइपिंग स्पीड 80 वर्ड्स पर मिनट होनी चाहिए. इस पद हेतु ली जानेवाली परीक्षा में सभी प्रशन वस्तुनिष्ठ दिए जाएँगे, परीक्षा 100 अंकों की होगी.
  • जूनियर असिस्टेंट : इस पद हेतु ली जानेवाली परीक्षा में कुल 200 अंक होंगे और परीक्षा को पूरा करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा.
  • ड्राईवर : इस पद हेतु ली जानेवाली परीक्षा में कुल 100 अंक होंगे.
  • कंपाइलेशन डोएर : इस पद हेतु ली जानेवाली परीक्षा में सभी प्रशन वस्तुनिष्ठ होंगे और परीक्षा 100 अंकों की होगी
  • टेक्निकल मैनेजर : इस पद हेतु ली जानेवाली परीक्षा में सभी प्रशन वस्तुनिष्ठ होंगे और परीक्षा 100 अंकों की होगी
 
आयु सीमा:
इन पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए.

आवेदन शुल्क:
 
क्र.सं.वर्गशुल्क
1सामान्य (अनारक्षित)रुपये 500/-
2अन्य पिछड़ा वर्गरुपये 500/-
3अनुसूचित जातिरुपये 300/-
4अनुसूचित जनजातिरुपये 300/-
 

 

 

 


चयन प्रकिया:
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा.

ऐसे करें आवेदन:
उत्तराखंड वन विकास निगम (Uttarakhand Forest Development Corporation – UFDC) में उपर्युक्त पदों पर अभ्यर्थी UFDC की वेबसाइट www.uafdc.in पर लॉग-इन कर 13 अक्टूबर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.

विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तराखंड वन विकास निगम, Uttarakhand Forest Development, UFDC, Vacancies In UFDC
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com