उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सूचित किया है कि संयुक्त राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2019 का इंटरव्यू राउंड 22 फरवरी से 6 मार्च के बीच आयोजित किया जाएगा. आयोग ने उन उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर जारी किए हैं, जिन्हें शॉर्टलिस्ट किया गया है.
उम्मीदवार पोर्टल पर लॉगिन करके अपने कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं. कुल 1,284 उम्मीदवार, जिन्होंने लिखित परीक्षा पास की है, उन्हें इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है.
लिखित परीक्षा के लिए कुल 1,37,605 उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था. परीक्षा 2019 में अधिसूचित की गई थी. इस परीक्षा के माध्यम से कुल 648 पदों को भरा जाएगा.
परीक्षा पहले 7 जून 2020 को आयोजित होने वाली थी. लेकिन बाद में इसे स्थगित कर दिया गया था. यूपीपीएससी ने कहा, लिखित परीक्षा के कट ऑफ मार्क्स अंतिम परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद जारी किए जाएंगे.
इस बीच, उत्तर प्रदेश पीसीएस परीक्षा 2019 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया गया है, जिसमें नियुक्ति के लिए यूपीपीएससी द्वारा कुल 434 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं