UPTET Answer Key 2019: यूपीटीईटी परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी गई है. पेपर 1 और पेपर 2 दोनों की आंसर-की (UPTET Answer Key) ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर अपलोड की गई है. उम्मीदवार इस वेबसाइट पर जाकर ही आंसर-की (UPTET 2019 Answer Key) डाउनलोड कर सकते हैं. आंसर-की पीडीएफ फॉर्म में जारी की गई है. आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने की आखिरी तारीख 17 जनवरी 2020 है. उम्मीदवार को प्रति आपत्ति 500 रुपए फीस देनी होगी. उम्मीदवारों की आपत्ति सही पाए जाने पर फीस को रिफंड कर दिया जाएगा. रकम उसी अकाउंट में रिफंड होगी जिस अकाउंट से भुगतान किया गया होगा.
अगर आसंर की पर कोई आपत्ति सही पाई जाती है तो संशोधित या फाइनल आंसर की 31 जनवरी 2020 को जारी की जाएगी. इसके बाद फाइनल आंसर की के आधार पर रिजल्ट 7 फरवरी 2020 को जारी किया जाएगा. यूपीटेट का रिजल्ट जारी होने के एक महीने के अंदर उम्मीदवारों को प्रमाणपत्र दे दिए जाएंगे.
UPTET Answer Key 2019 ऐसे करें डाउनलोड
उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं.
UPTET Answer Key 2019 Paper 1 PDF
UPTET Answer Key 2019 Paper 2 PDF
UP TET Official Answer Key 2019 Notice
बता दें कि यूपीटेट 2019 परीक्षा का आयोजन 8 जनवरी 2019 को किया गया था. यह परीक्षा राज्य के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी. यूपीटीईटी परीक्षा पहले 22 दिसंबर को आयोजित की जानी थी लेकिन इसे स्थगित कर 8 जनवरी को शेड्यूल कर दिया गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं