विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2019

UPTET 2019: यूपीटीईटी परीक्षा का नोटिफिकेशन 8 तारीख के बाद होगा जारी, इस महीने होगी परीक्षा

UPTET 2019 परीक्षा के लिए 8 दिसंबर के बाद नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा. नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर जारी होगा.

UPTET 2019: यूपीटीईटी परीक्षा का नोटिफिकेशन 8 तारीख के बाद होगा जारी, इस महीने होगी परीक्षा
UPTET 2019 Notification: यूपीटीईटी परीक्षा का नोटिफिकेशन जल्द जारी होगा.
नई दिल्ली:

UPTET 2019 Notification: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2019 Exam) के लिए नोटिफिकेशन जल्द जारी कर दिया जाएगा. सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने NDTV को बताया, ''हम सरकार को प्रपोजल भेज जुके हैं और इस पर बैठक भी हो चुकी है. ऐसे में दशहरे के बाद नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा. UPTET परीक्षा दिसंबर में आयोजित की जाएगी.'' कुल मिलाकर ये साफ हो गया है कि 8 अक्टूबर के बाद नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा. यूपीटीईटी परीक्षा का नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in और examregulatoryauthorityup.in पर जारी किया जाएगा. आप इन वेबसाइट्स पर जाकर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकेंगे.

यूपीटेट परीक्षा पिछले कुछ सालों से अक्टूबर और नवंबर में आयोजित होती आ रही है. लेकिन इस बार परीक्षा में देरी हुई है. इस परीक्षा में हर साल लाखों की संख्या में उम्मीदवार भाग लेते हैं. UPTET एक राज्य स्तरीय परीक्षा है, जो उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्कूलों में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर के शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है. इस परीक्षा में पास होने वालों को UPTET पात्रता प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाता है जो कि 5 वर्षों के लिए वैध होता है. यूपीटेट में पास होने वालों के लिए वैकेंसी निकाली जाती है. जिसके बाद लिखित परीक्षा के माध्यम से शिक्षकों के पदों पर नियुक्तियां होती हैं.

यूपीटेट परीक्षा का पैटर्न (UPTET Exam Pattern)
UPTET 2019 की परीक्षा में 2 पेपर होंगे. पहला पेपर  प्राथमिक स्तर के लिए (कक्षा 1-5 शिक्षक) के लिए और दूसरा पेपर उच्च प्राथमिक स्तर के लिए (कक्षा 6-8 शिक्षक) के लिए होगा. परीक्षा में 150 सवाल होंगे. परीक्षा को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंट और 30 मिनट का समय मिलेगा.

अन्य खबरें
IBPS RRB Result 2019: आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट रिजल्ट जारी, ये है डायरेक्ट लिंक
LIC Assistant Recruitment: एलआईसी में 8 हजार पदों पर आज है आवेदन करने की आखिरी तारीख, ऐसे करें अप्लाई


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com