विज्ञापन
This Article is From Oct 18, 2019

UPTET 2019: यूपीटीईटी परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, जानिए कब होगी परीक्षा

UPTET 2019 Schedule: परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. आवेदन की प्रक्रिया 1 नवंबर 2019 से शुरू होगी.

UPTET 2019: यूपीटीईटी परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, जानिए कब होगी परीक्षा
UPTET 2019 Exam Date: यूपीटीईटी परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है
नई दिल्‍ली:

UPTET 2019 Notification: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2019 Exam) के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक यूपीटेट परीक्षा 2019 का आयोजन 22 दिसंबर 2019 को किया जाएगा. परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 नवंबर 2019 से शुरू होगी. ऑनलाइन आवेदन यूपी बेसिक एजुकेशन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर जाकर किया जा सकता है. शॉर्ट नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 22 नवंबर 2019 होगी. परीक्षा का आयोजन हिंदी, अंंग्रेजी, संस्कृत और ऊर्दू भाषा में किया जाएगा. आपको बता दें कि  डिटेल अधिसूचना इस महीने के अंत तक जारी कर दी जाएगी.  

इसके अलावा शॉर्ट नोटिफिकेशन में यह भी बताया गया है कि फीस भुगतान की अंतिम तारीख 21 नवंबर है. एडमिट कार्ड दिसंबर 2019 में होने वाली परीक्षा से एक हफ्ते पहले जारी किया जाएगा. इस बार ऐप्लिकेशन फीस में थोड़ी बढ़ोतरी की गई है. सामान्य और ओबीसी वर्ग के छात्रों को 600 रुपये और एसएसी/एसटी वर्ग के छात्रों को 400 रुपये फीस देनी होगी. वहीं, दिव्यांग आवेदकों को 100 रुपये फीस भरनी होगी. अगर आवेदक प्राइमरी और हायर लेवल दोनों परीक्षाएं देना चाहता है तो उसे दोगुनी फीस देनी होगी.

यूपीटेट परीक्षा पिछले कुछ सालों से अक्टूबर और नवंबर में आयोजित होती आ रही है. लेकिन इस बार परीक्षा में देरी हुई है. कुल मिलाकर परीक्षा दिसंबर में होगी तो अब इसकी तैयारी के लिए ज्‍यादा समय नहीं बचा है. ऐसे में उम्‍मीदवारों को अपना सारा ध्‍यान एग्‍जाम की तैयारी में लगा देना चाहिए. इस परीक्षा में हर साल लाखों की संख्या में उम्मीदवार भाग लेते हैं. 

UPTET एक राज्य स्तरीय परीक्षा है, जो उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्कूलों में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर के शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है. इस परीक्षा में पास होने वालों को UPTET पात्रता प्रमाण पत्र  दिया जाता है जो कि 5 वर्षों के लिए वैध होता है. यूपीटेट में पास होने वालों के लिए वैकेंसी निकाली जाती है. इसके बाद लिखित परीक्षा के माध्यम से शिक्षकों के पदों पर नियुक्तियां होती हैं.

यूपीटेट परीक्षा का पैटर्न (UPTET Exam Pattern)
UPTET 2019 की परीक्षा में 2 पेपर होंगे. पहला पेपर  प्राथमिक स्तर के लिए (कक्षा 1-5 शिक्षक) के लिए और दूसरा पेपर उच्च प्राथमिक स्तर के लिए (कक्षा 6-8 शिक्षक) के लिए होगा. परीक्षा में 150 सवाल होंगे. परीक्षा को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंट और 30 मिनट का समय मिलेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com