UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश में बंपर भर्ती का सिलसिला जारी है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इस बार आयोग ने जूनियर असिस्टेंट के दो हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपीएसएसएससी जूनियर असिस्टेंट भर्ती 2024 के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार यूपीएसएसएससी जूनियर असिस्टेंट 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 दिसंबर 2024 से शुरू होगी, जो 22 जनवरी 2025 तक चलेगी. वहीं शुल्क का भुगतान 29 जनवरी तक और आवेदन में सुधार 29 जनवरी 2025 तक किया जा सकेगा. वहीं सामान्य एससी एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणियां के उम्मीदवारों को 25 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा.
CGPSC PCS 2025: छत्तीसगढ़ पीसीएस का नोटिफिकेशन जारी, रजिस्ट्रेशन 1 दिसंबर से, परीक्षा फरवरी में
UPSSSC Recruitment 2024: पदों की संख्या
यूपीएसएसएससी भर्ती 2024 अभियान के जरिए जूनियर असिस्टेंट के कुल 2702 रिक्त पदों को भरा जाना है.
UPSSSC Recruitment 2024: जरूरी योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड या संस्थान से कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण हो. इसके साथ ही उम्मीदवारों को न्यूनतम 25 शब्द प्रति मिनट की स्पीड से हिन्दी और 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड से इंग्लिश में टाइपिंग आती हो. इसके साथ ही उम्मीदवार के पास डोयक सोसाइटी से कंप्यूटर एप्लिकेशन में सीसीसी सर्टिफिकेट या समकक्ष योग्यता हो.
UPSSSC Recruitment 2024: उम्र सीमा
यूपीएसएसएससी जूनियर असिस्टेंट भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए. उम्र की गणना 1 जुलाई 2024 के आधार पर की जाएगी. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.
UPSSSC Recruitment 2024: परीक्षा पैटर्न
यूपीएसएसएससी जूनियर असिस्टेंट की भर्ती लिखित परीक्षा के माध्यम से करेगा. यह परीक्षा सिंगल शिफ्ट में होगी. लिखित परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होंगे. सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे. प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को एक अंक जबकि गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक कटेंगे. यह परीक्षा दो घंटे तक चलेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं