UPSSSC ने निकाली सुपरवाइजर और अन्य 613 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी

UPSSSC ने निकाली सुपरवाइजर और अन्य 613 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission - UPSSSC) ने सुपरवाइजर, लैब असिस्टेंट, लाइब्रेरियन आदि के 613 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक अभ्यर्थी 15 नवम्बर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
 
पदों का विवरण: कुल पद 613

क्र.सं.पदरिक्तियां
1एडिशनल डिस्ट्रिक्ट इनफार्मेशन ऑफिसर17 पद
2फील्ड ऑफिसर8 पद
3लाइब्रेरियन74 पद
4प्रेसिडेंट हॉस्टल7 पद
5प्रूफ रीडर1 पद
6मोबिलिटी टीचर7 पद
7असिस्टेंट स्टोरकीपर86 पद
8लीगल साइंस इंस्पेक्टर26 पद
9आर्टिस्ट52 पद
10इन्नोवेटर5 पद
11योग इंस्ट्रक्टर1 पद
12असिस्टेंट अधीक्षक14 पद
13लाइब्रेरी असिस्टेंट1 पद
14सुपरवाइजर72 पद
15टेक्निकल सुपरवाइजर5 पद
16इंडस्ट्रियल कोआपरेटिव सुपरवाइजर42 पद
17लेबोरेटरी असिस्टेंट30 पद
18साइंटिफिक असिस्टेंट165 पद
 
आयु सीमा:
क्र.सं.पदआयु सीमा
1एडिशनल डिस्ट्रिक्ट इनफार्मेशन ऑफिसर18 से 40 वर्ष
2फील्ड ऑफिसर18 से 40 वर्ष
3लाइब्रेरियन21 से 40 वर्ष
4प्रेसिडेंट हॉस्टल21 से 40 वर्ष
5प्रूफ रीडर18 से 40 वर्ष
6मोबिलिटी टीचर21 से 40 वर्ष
7असिस्टेंट स्टोरकीपर21 से 40 वर्ष
8लीगल साइंस इंस्पेक्टर21 से 40 वर्ष
9आर्टिस्ट21 से 40 वर्ष
10इन्नोवेटर21 से 40 वर्ष
11योग इंस्ट्रक्टर21 से 40 वर्ष
12असिस्टेंट अधीक्षक21 से 40 वर्ष
13लाइब्रेरी असिस्टेंट21 से 40 वर्ष
14सुपरवाइजर18 से 40 वर्ष
15टेक्निकल सुपरवाइजर18 से 40 वर्ष
16इंडस्ट्रियल कोआपरेटिव सुपरवाइजर18 से 40 वर्ष
17लेबोरेटरी असिस्टेंट21 से 40 वर्ष
18साइंटिफिक असिस्टेंट21 से 40 वर्ष
 
वेतनमान:
क्र.सं.पदवेतनमान
1एडिशनल डिस्ट्रिक्ट इनफार्मेशन ऑफिसररुपये 5200- 20200/-, ग्रेड पे-2800- 4200/-
2फील्ड ऑफिसररुपये 9300- 34800/-, ग्रेड पे- 4200/-
3लाइब्रेरियनरुपये 5200- 20200/-, ग्रेड पे-2800- 4200/-
4प्रेसिडेंट हॉस्टलNA
5प्रूफ रीडरNA
6मोबिलिटी टीचरNA
7असिस्टेंट स्टोरकीपररुपये 5200- 20200/-, ग्रेड पे-2800- 4200/-
8लीगल साइंस इंस्पेक्टररुपये 9300- 34800/-, ग्रेड पे- 4200/-
9आर्टिस्टरुपये 5200- 20200/-, ग्रेड पे-2800- 4200/-
10इन्नोवेटरNA
11योग इन्सत्रुक्टेरNA
12असिस्टेंट अधीक्षकNA
13लाइब्रेरी असिस्टेंटNA
14सुपरवाइजरNA
15टेक्निकल सुपरवाइजरNA
16इंडस्ट्रियल कोआपरेटिव सुपरवाइजरNA
17लेबोरेटरी असिस्टेंटरुपये 5200- 20200/-, ग्रेड पे-2800- 4200/-
18साइंटिफिक असिस्टेंटरुपये 9300- 34800/-, ग्रेड पे- 4200/-
 
शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं और अधिकतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक डिग्री निर्धारित की गई है. इससे संबंधित पूरी जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना देखें.
 
आवेदन शुल्क:
क्र.सं.वर्गशुल्क
1सामान्य (अनारक्षित)रूपये 225/-
2अन्य पिछड़ा वर्गरूपये 225/-
3अनुसूचित जातिरूपये 105/-
4अनुसूचित जनजातिरूपये 105/-
5विकलांग (दिव्यांग)रूपये 25/-
 
ऐसे करें आवेदन:
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission - UPSSSC) में उपर्युक्त पदों पर आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी UPSSSC की वेबसाइट www.upsssc.gov.in पर लॉग-इन कर 15 नवम्बर, 2016 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
 
विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों लिए यहां क्लिक करें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com