UPSC NDA Notification 2020: यूपीएससी एनडीए परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें अप्लाई

UPSC NDA, NA परीक्षा के लिए 28 जनवरी तक आवेदन किए जा सकेंगे. 19 अप्रैल को परीक्षा का आयोजन किया जाना है.

UPSC NDA Notification 2020: यूपीएससी  एनडीए परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें अप्लाई

UPSC NDA परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.

खास बातें

  • UPSC NDA परीक्षा के लिए आवेदन की शुरुआत हो गई है
  • 28 जनवरी तक आवेदन किए जा सकेंगे
  • 19 अप्रैल को परीक्षा का आयोजन किया जाना है
नई दिल्ली:

UPSC NDA NA (1) Notification 2020: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने नेशनल डिफेंस अकेडमी , NDA NA (1) 2020 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. उम्मीदवार इन पदों के लिए upsconline.nic.in से आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए 28 जनवरी तक आवेदन किए जा सकेंगे. 19 अप्रैल को परीक्षा का आयोजन किया जाना है. एनडीए परीक्षा (NDA Exam) भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना में भर्ती के लिए आयोजित की जाती है. परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.

UPSC Exams 2020: यूपीएससी परीक्षाओं की तारीखों की हुई घोषणा, जानिए पूरी डिटेल

UPSC NDA NA (1) 2020 के लिए यहां क्लिक कर करें अप्लाई 

पदों की संख्या
नेशनल डिफेंस अकेडमी के लिए पदों की संख्या 370 है जबकि नावेल अकेडमी के लिए 48 पदों पर भर्ती की जाएगी.

योग्यता
इन पदों के लिए उम्मीदवारों को भारतीय नागरिक होना चाहिए. भूटान, नेपाल, तिब्बत से भारत आए शरणार्थी जो 1962 से पहले से भारत में रह रहे हैं इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

आयु सीमा 
अविवाहित पुरुष जिनका जन्म 2 जुलाई 2001 और 1 जुलाई 2004 से बीच का हो वे ही आवेदन कर सकते हैं. 

शैक्षणिक योग्यता 
भारतीय सेना में भर्ती के लिए उम्मीदवार को 12वीं पास होना चाहिए. वहीं, नौसेना और वायु सेना में भर्ती के लिए उम्मीदवार 12वीं पास हो और 12वीं में फिजिक्स और गणित विषय रहे हों. 

चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा के बाद सर्विस सिलेक्श बोर्ड उम्मीदवारों का इंटेलीजेंस और पर्सनैलिटी टेस्ट लेगा. 

आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें

आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क  की बात की जाए तो उम्मीदवारों को 100 रुपये की फीस देनी होगी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

परीक्षा का पैटर्न
परीक्षा के पैटर्न की बात की जाए तो परीक्षा में गणित की 300 अंकों की परीक्षा ली जाएगी. साथ ही जनरल एबिलिटी टेस्ट 600 अंकों का रहेगा.