विज्ञापन

UPSC NDA, NA II And CDS 2 के आवेदन फॉर्म में सुधार करने के लिए करेक्शन विंडो खुली, इस डेट तक मौका  

UPSC NDA, NA 2, CDS 2: यूपीएससी (UPSC) ने आज एनडीए एवं एनए-II, 2025 और सीडीएस-II, 2025 परीक्षा के आवेदन फॉर्म में सुधार करने के लिए करेक्शन विंडो को खोल दिया है.

UPSC NDA, NA II And CDS 2 के आवेदन फॉर्म में सुधार करने के लिए करेक्शन विंडो खुली, इस डेट तक मौका  
UPSC NDA, NA II And CDS 2 के आवेदन फॉर्म में सुधार करने के लिए करेक्शन विंडो खुली
नई दिल्ली:

UPSC NDA, NA 2, CDS 2 Application Correction Window: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आज, 7 जुलाई को एनडीए, एनए (NDA, NA II) और सीडीएस ( CDS II) 2025 परीक्षाओं के लिए एप्लिकेशन करेक्श विंडो खोल दिया है. करेक्शन विंडो आज सुबह 10 बजे से एक्टिव है. जो छात्र एनडीए, एनए और सीडीएस 2 आवेदन फॉर्म में सुधार करना चाहते हैं, वे 9 जुलाई 2025 को रात 11:59 बजे तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर कर सकते हैं. 

आवेदकों के पास यूपीएससी एनडीए, एनए और सीडीएस ( CDS II) 2025 आवेदन फॉर्म में गलतियों को सुधारने और संपादित करने का 9 जुलाई 2025 तक मौका है. इसके बाद आवेदक अपने फॉर्म में किसी प्रकार का कोई सुधार नहीं कर सकेंगे.

IBPS PO एग्जाम 2025 पैटर्न रीवाइज्ड, प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा दोनों पैटर्न में हुआ बदलाव, प्रश्नों की संख्या भी घटी

यूपीएससी एनडीए और सीडीएस आवेदन फॉर्म में सुधार कैसे करें (How to Make Corrections in UPSC NDA And CDS Application Form)

  • चरण 1. आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं. 

  • चरण 2. अपने पंजीकृत क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉग इन करें.

  • चरण 3. "कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म" लिंक पर क्लिक करें.

  • चरण 4. अपने आवेदन में आवश्यक सुधार करें.

  • चरण 5. सभी विवरणों की सावधानीपूर्वक समीक्षा करें

  • चरण 6. सही किया गया फॉर्म जमा करें.

  • चरण 7. अपने रिकॉर्ड के लिए पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें और प्रिंट करें.

SSC GD Constable Result 2025: एसएससी कांस्टेबल रिजल्ट 2025 घोषित, Cut-off मार्क्स देखें, डायरेक्ट लिंक

एनडीए और एनए परीक्षा

यूपीएससी द्वारा साल में दो बार राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और भारतीय नौसेना अकादमी (INA) परीक्षा आयोजित की जाती है. इन परीक्षाओं के माध्यम से सशस्त्र बलों की सेना, नौसेना और वायु सेना विंग में प्रशिक्षण के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाता है. पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं. चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा के बाद सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) साक्षात्कार शामिल है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com