UPSC CSE Mains 2023 Result Date: यूपीएससी एस्पिरेंट्स के लिए बड़ी खबर है. संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा परिणाम जल्द जारी करेगा. उम्मीद है कि यूपीएससी सीएसई मेंस नतीजों की घोषणा इसी हफ्ते की जाएगी. या फिर रिजल्ट दिसंबर के पहले हफ्ते में जारी किया जा सकता है. दरअसल ये बातें यूपीएससी मेंस रिजल्ट के बीते रिकॉर्ड को देखते हुए कहा जा रहा है. अब तक यूपीएससी आईएएस रिजल्ट परीक्षा होने से 50 दिनों के भीतर जारी करता रहा है. इस साल यूपीएससी सीएसई मेंस परीक्षा सितंबर में हुई थी और परीक्षा को हुए खत्म हुए 60 दिन से ऊपर हो चुके हैं. ऐसे में रिजल्ट जल्द ही आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. जिन उम्मीदवारों ने यूपीएससी सीएसई 2023 मेंस परीक्षा दी है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. हालांकि आयोग ने रिजल्ट को लेकर कोई अपडेट जारी नहीं की है.
इस साल यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2023 में 14,624 कैंडिडेट्स उत्तीर्ण हुए थे. सीएसई प्रीलिम्स परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए आमंत्रित किया गया था. यूपीएससी सीएसई मेंस परीक्षा 15, 16, 17, 23 और 24 सितंबर को आयोजित की गई थी. सिलेक्शन क्राइटेरिया की बात करें तो आयोग यूपीएससी आईएएस मेंस रिजल्ट 2023 की घोषणा के बाद इंटरव्यू राउंड आयोजित करेगा. यूपीएससी सीएसई मेंस रिजल्ट 2023 लिस्ट में उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर शामिल होंगे.
यूपीएसई सीएसई 2023 के जरिए आईएएस वैकेंसी के कुल 1,105 पदों पर भर्तियां होनी है. इसके तीन राउंड होते हैं-प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू. उम्मीदवारों को सभी चरणों की परीक्षा में पास होना होता है.
यूपीएससी सीएसई मेंस रिजल्ट कैसे चेक करें | How to to download UPSC CSE Mains 2023
सबसे पहले उम्मीदवार यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर 'रिटन रिजल्ट' टैब पर जाएं.
इसके बाद "सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2023" सेक्शन तक नीचे स्क्रॉल करें.
"परिणाम" अधिसूचना के आगे "पीडीएफ" विकल्प चुनें.
पीडीएफ ऑप्शन सिलेक्ट करने के बाद रिजल्ट नोटिफिकेशन पर जाएं.
अंत में पीडीएफ में अपने रोल नंबर देखें ताकि पता चल सके कि आपने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा, 2023 उत्तीर्ण कर ली है या नहीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं