संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सरकारी नौकरियों के आकांक्षी अभ्यर्थियों के लिए ‘एकबार पंजीकरण' (OTR) कराने की सुविधा शुरू की है और अब उन्हें विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के लिये आवेदन करते समय हर बार बुनियादी ब्यौरा नहीं भरना पड़ेगा. CUET PG 2022: सीयूईटी पीजी फॉर्म में आज रात 11:50 बजे तक सुधार का मौका, एग्जाम सिटी स्लिप जल्द
यूपीएससी की आने वाले समय में होने वाली परीक्षा में आवेदन करने को इच्छुक अभ्यर्थियों को ओटीआर प्लेटफार्म पर पंजीकरण कराने के बाद बुनियादी व्यक्तिगत जानकारी देनी होगी.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया, ‘‘ यूपीएससी द्वारा हर वर्ष आयोजित होने वाली अनेक परीक्षाओं के लिये काफी संख्या में अभ्यर्थी आवेदन करते हैं। इन परीक्षाओं के माध्यम से केंद्र सरकार के विभागों/संगठनों के लिये अधिकारियों का चयन किया जाता हैं. ओटीआर प्लेटफार्म से समय की बचत होगी और आवेदन प्रक्रिया और सरल हो जाएगी.''
यूपीएससी के अनुसार, अभ्यर्थी का पंजीकरण पूरा होने पर उनकी सूचना आयोग के सर्वर पर सुरक्षित रूप से संग्रहित हो जााएगी. जब अभ्यर्थी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्भ भरेंगे तब उनकी सूचना स्वत: रूप से वहां आ जाएगी.
NEET 2022: NTA कब जारी करेगा आंसर-की, क्या आपको पता है इसका जवाब?
रवीश कुमार का प्राइम टाइम: कब बोलेंगे प्रधानमंत्री?
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं