UPSC ESIC Nursing Officer DAF Application: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) में नर्सिंग ऑफिसर के पदों के लिए डिटेल्ड एप्लिकेशन फॉर्म (DAF) भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. योग्य उम्मीदवार यूपीएससी ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर डीएएफ एप्लिकेशन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम भर सकते हैं. यूपीएससी ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर डीएएफ एप्लिकेशन फॉर्म को केवल वे ही उम्मीदवार भर सकते हैं जिन्हें लिखित परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किया गया है. आयोग ने भर्ती परीक्षा के माध्यम से 3321 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया है. ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर डीएएफ एप्लिकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 8 दिसंबर 2024 है. आयोग ने भर्ती परीक्षा के माध्यम से 3321 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया है.
यूपीएससी ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा का आयोजन अगस्त में किया गया था. परीक्षा 7 अगस्त 2024 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इस भर्ती अभियान का उद्देश्य नर्सिंग ऑफिसर के कुल 1930 रिक्तियों को भरना है.
यूपीएससी ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर डीएएफ आवेदन पत्र कैसे भरें (How to fill UPSC ESIC Nursing Officer DAF application Form)
डीएएफ फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर जाएं.
इसके बाद होमपेज पर, डीएएफ लिंक पर जाएं.
यहां से मांगे गए सबी डिटेल को भरें.
डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करने के बाद फॉर्म जमा करें.
अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं