
UPSC CSE Result 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से सीएसई का रिजल्ट जारी होने वाला है. इस रिजल्ट का उम्मीदवारों को इंतजार है. इंटरव्यू का शेड्यूल 17 अप्रैल तक ही समाप्त हो गया था. अब यूपीएससी की ओर से अब कभी-भी रिजल्ट जारी किया जा सकता है. यूपीएससी की ओर से UPSC CSE 2024 का फाइनल रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किया जाएगा. यूपीएससी ने सलेक्शन के आखिरी राउंड की शुरुआत 7 जनवरी 2025 से की थी जो 17 अप्रैल तक चली थी.
इतने पदों पर होंगी भर्ती
यूपीएससी की इस भर्ती के जरिए भारत सरकार के कई विभागों में भर्ती होगी. आईएएस, आईपीएस समेत अन्य सेवाओं के 1132 पदों पर उम्मीदवारों का चयन होगा. यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 2024 के तहत आईएएस, IPS समेत सर्विसेज में 1132 पदों पर भर्ती निकाली थी. हर साल लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होते हैं. UPSC एग्जाम को सबसे मुश्किल परीक्षा की लिस्ट में शामिल किया जाता है. लाखों में से हजारों के ही सपने हर साल पूरे होते हैं. इस वैकेंसी के जरिए भारत सरकार के कई विभागों में नियुक्ति की जाती है. यूपीएससी सिविल सेवा के जरिए इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज (IAS), भारतीय पुलिस सर्विसेज (IPS) और भारतीय फॉरेन सर्विसेज (IFS), रेलवे ग्रुप ए (इंडियन रेलवे अकाउंट्स सर्विस), इंडियन पोस्टल सर्विसेज, भारतीय डाक सेवा, इंडियन ट्रेड सर्विसेज सहित अन्य सेवाओं के लिए चयन किया जाता है.
UPSC की परीक्षा के तीन चरण होते हैं
UPSC सिविल सेवा परीक्षा के तीन स्टेप्स हैं. प्रिलीम्स एग्जाम, मेन्स एग्जाम और इंटरव्यू. तीनों में फेज को पार करने वाले उम्मीदवारों का ही फाइनल सलेक्शन होता है. पिछले साल के नतीजे अप्रैल में जारी किए थे. उम्मीद की जा रही है कि इस साल ही अप्रैल में ही जारी किए जाएंगे. जिन उम्मीदवारों ने इंटरव्यू दिया है वे यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
ये भी पढ़ें-Rajasthan Police Bharti 2025: राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के लिए बंपर भर्ती, इस दिन से शुरू होगा आवेदन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं