सिविल सेवा परीक्षा 2020 (Civil Services exam 2020) की प्रारंभिक परीक्षा 31 मई को होगी. हालांकि अभी तक प्रारंभकि परीक्षा को लेकर केंद्रीय लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) यानी कि UPSC की ओर से किसी बदलाव की जानकारी नहीं दी गई है. ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इस बाबत सोशल मीडिया पर चल रही किसी भी जानकारी पर भरोसा न करें. आपको बता दें कि देश भर में फैल रहे कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते कई प्रतियोगी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. हालांकि सिविल सेवा परीक्षा को लेकर अभी तक ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
जिन उम्मीदवारों ने इस साल सिविल सेवा परीक्षा के लिए आदेवन किया है उन्हें कोविड-19 (COVID-19) के चलते हुए लॉकडाउन के दौरान मिले समय का सद्पयोग करना चाहिए. परीक्षा होने में दो महीने से भी कम का समय बचा है.
एप्लीकेशन और एडमिट कार्ड के अलावा कमीशन स्टडी मटीरियल की जानकारी भी देता है. यही नहीं पिछले साल के क्वेश्चन पेपर और आंसर-की भी मुहैया कराई जाती हैं, जोकि उम्मीदवारों के लिए बेहद उपयोगी हैं.
UPSC Civil Services Exam: पिछले साल के प्रश्न पत्र
UPSC Civil Services Exam: आंसर-की
उम्मीदवार परीक्षा से पहले बेहतर तैयारी कर सकें इसके लिए मॉडल क्वेश्चन और आंसर बुकलेट भी जारी की जाती है.
पुराने प्रश्न पत्र हर साल के अनुसार ऑनलाइन उपलब्ध हैं. उम्मीदवार किस भी साल के प्रश्न पत्र सर्च कर डाउनलोड कर सकते हैं. विषय के अनुसार प्रश्न पत्र उपलब्ध हैं.
यूपीएससी के परीक्षा नोटिफिकेशन में कहा गया है कि परीक्षा की तिथि से तीन हफ्ते पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. इसके मुताबिक, "परीक्षा से तीन हफ्ते पहले योग्य उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे."
यूपीएससी परीक्षा का आयोजन करता है और प्रशासनिक सेवाओं जैसे कि आईएएस और आईपीएस आदि के लिए उम्मीदवारों का चयन करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं