विज्ञापन
This Article is From Oct 04, 2023

UPSC CDS 2 Result 2023: यूपीएससी सीडीएस 2 परीक्षा में 6000 से ज्यादा उत्तीर्ण, सफल उम्मीदवारों देगें SSB इंटरव्यू

UPSC CDS 2 Result 2023: यूपीएससी ने सीडीएस 2 परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं. क्वालीफाई उम्मीदवारों के रोल नंबर और नाम वेबसाइट पर उपलब्ध है. इस वर्ष छह हजार से ज्यादा उम्मीदवार इंटरव्यू राउंड के लिए सफल घोषित किए गए हैं.  

UPSC CDS 2 Result 2023: यूपीएससी सीडीएस 2 परीक्षा में 6000 से ज्यादा उत्तीर्ण, सफल उम्मीदवारों देगें SSB इंटरव्यू
UPSC CDS 2 Result 2023: यूपीएससी सीडीएस 2 परीक्षा में 6000 से ज्यादा उत्तीर्ण
नई दिल्ली:

UPSC CDS 2 Result 2023: संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी कंबाइंड डिफेंस सर्विस (CDS 2) परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने यूपीएससी सीडीएस 2 2023 लिखित परीक्षा दी है, वे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. इस परीक्षा में कुल 6908 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है. ये उम्मीदवार इंटरव्यू राउंड के लिए पात्र होंगे. आयोग ने लिखित परीक्षा में प्रर्दशन के आधार पर अगले चरण के लिए क्वालीफाई किए उम्मीदवारों के रोल नंबर और नाम वेबसाइट पर जारी किए हैं. यूपीएससी द्वारा सीडीएस 2- 2023 परीक्षा का आयोजन 3 सितंबर को किया गया था. 

सीडीएस 2 परिणाम 2023 मार्कशीट 

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक यूपीएससी सीडीएस 2 परिणाम 2023 मार्कशीट अंतिम ओटीए (OTA) परिणाम के प्रकाशन के 15 दिनों के भीतर पब्लिश की जाएगी जो उम्मीदवारों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर 30 दिनों के लिए उपलब्ध होगी. यूपीएससी इस परीक्षा में असफल रहे उम्मीदवारों के मार्क्स भी जारी करेगा. 

एसएसबी इंटरव्यू

यूपीएससी सीडीएस 2 लिखित परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवारों को अगले चरण में रक्षा मंत्रालय के सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (SSB) द्वारा आयोजित किए जाने वाले इंटरव्यू राउंड में भाग लेना होगा. एसएसबी इंटरव्यू में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को थल सेना, वायु सेना और जल सेना के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. 

डॉक्यूमेंट्स यहां भेजना होगा

यूपीएससी सीडीएस 2 लिखित परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवारों को अपना जन्म प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, एनसीसी (आर्मी विंग/ सीनियर डिविजन एयर विंग/ नेवल विंग) प्रमाणपत्र को जमा करना होगा. एसएससी पुरुष उम्मीदवारों  एमओडी (सेना)/डीटीई जनरल ऑफ आरटीजी (आरटीजी ए) सीडीएसई प्रवेश का आईएचक्य और एसएससी महिलाओं के लिए, वेस्ट ब्लॉक III, आर.के. पुरम, नई दिल्ली-110066 में जमा करना होगा. उम्मीदवारों को अपने ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स आईएमए (IMA) और आईएनए (INA) दोनों के लिए1 जुलाई 2024 से पहले और एएफए (AFA) के लिए 13 मई 2024 से पहले और केवल एसएससी पाठ्यक्रम के लिए 1 अक्टूबर 2024 से पहले जमा करना होगा.

यूपीएससी सीडीएस 2 रिजल्ट कैसे चेक करें | How to check UPSC CDS II 2023 Results 

सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.

मुखपृष्ठ पर “लिखित परिणाम: संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (II), 2023” देखें.

स्क्रीन पर एक पीडीएफ प्रदर्शित होगी.

यूपीएससी सीडीएस II परिणाम 2023 डाउनलोड करें.

भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट लें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com