विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2020

UPPSC 2020: यूपीपीएससी ने शुरू की PCS एग्जाम के लिए आवेदन की प्रक्रिया, जानिए अप्लाई करने का तरीका

UPPSC PCS/ACF-RFO 2020 Exam: सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (PCS) एग्जाम के जरिए कुल 200 पदों पर भर्ती की जाएगी. 

UPPSC 2020: यूपीपीएससी ने शुरू की PCS एग्जाम के लिए आवेदन की प्रक्रिया, जानिए अप्लाई करने का तरीका
यूपीपीएससी ने PCS एग्जाम के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (PCS) एग्जाम और सहायक वन संरक्षक (ACF)/ रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर (RFO) सर्विस एग्जाम 2020 के लिए नोटिस जारी किया है. इन एग्जाम के लिए एप्लिकेशन की प्रक्रिया 21 मई को समाप्त हो जाएगी. वहीं उम्मीदवार एप्लिकेशन फीस सिर्फ 18 मई तक ही जमा करा सकते हैं. 

सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (PCS) एग्जाम के जरिए कुल 200 पदों पर भर्ती की जाएगी. वहीं, सहायक वन संरक्षक (ACF)/ रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर (RFO) के पदों पर कितनी भर्ती होंगी, इसके बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है. 

योग्यता
इस रिक्रूटमेंट प्रक्रिया के लिए उम्मीदवारों के पास कम से कम ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. भर्ती से जुड़ी सभी तरह की जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन जरूर देख लें. 

UPPSC PCS 2020 Application Link

आयु सीमा
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि, रिजर्व्ड कैटेगरी के लोगों को आयु सीमा में कानूनी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी. 

ये है एप्लिकेशन फीस
- जनरल कैटेगरी, EWS कैटेगरी और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 125 रुपये एप्लिकेशन फीस जमा करनी होगी. 

- SC, ST और एक्स सर्विसमैन को 65 रुपये एप्लिकेशन फीस भरनी होगी. 

- दिव्यांग लोगों को सिर्फ 25 रुपये जमा करने होंगे. 

ऐसे होगा सलेक्शन 
इन पदों पर सेलेक्ट होने के लिए उम्मीदवारों को पहले प्रीलिमिनरी एग्जाम फिर मेन एग्जाम और पर्सनल इंटरव्यू पास करना होगा. एग्जामिनेशन का शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
HPSC Admit Card 2024: हरियाणा लोक सेवा आयोग ने भर्ती परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड किया जारी
UPPSC 2020: यूपीपीएससी ने शुरू की PCS एग्जाम के लिए आवेदन की प्रक्रिया, जानिए अप्लाई करने का तरीका
SSC JE आंसर-की 2024 जारी, आपत्ति दर्ज कराने का मौका दो दिन बाद, 5 से 7 जून को हुई थी परीक्षा 
Next Article
SSC JE आंसर-की 2024 जारी, आपत्ति दर्ज कराने का मौका दो दिन बाद, 5 से 7 जून को हुई थी परीक्षा 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com