यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड इस महीने आयोजित करेगा जेल वार्डर पद के लिए परीक्षा, ऐसे होगा चयन

जेल वार्डर पद के लिए भर्ती परीक्षा 19 और 20 दिसंबर को आयोजित की जाएगी.

यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड इस महीने आयोजित करेगा जेल वार्डर पद के लिए परीक्षा, ऐसे होगा चयन

प्रतीकात्मक तस्वीर

जेल वार्डर पद के लिए भर्ती परीक्षा 19 और 20 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और पदोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने अपनी वेबसाइट पर एक अधिसूचना जारी कर इस बारे में जानकारी दी है. बोर्ड ने यह भी कहा है कि परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे.

भर्ती परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. भर्ती परीक्षा के प्रत्येक दिन में दो सत्र आयोजित किए जाएंगे और कुल चार सत्रों में ये परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसके अलावा यह परीक्षा 10 जिलों में आयोजित की जाएगी, इनमें आगरा, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, बरेली, मेरठ, गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद शामिल हैं. 

Official Website

परीक्षा के लिए कुल 401 केंद्र अलॉट किए गए हैं. इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से 3,500 से अधिक रिक्तियां भरी जाएंगी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ऐसे होगा उम्मीदवारों का चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट्स के वेरिफिकेशन और फिजिकल मेज़रमेंट के आधार पर किया जाएगा.