विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2022

UP Police ASI Bharti : यूपीपीबीपीबी ने 164 ASI भर्ती की परीक्षा का सिलेबस जारी, टाइपिंग टेस्ट 10 जुलाई को

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर क्लर्क (Assistant Sub Inspector Clerk) के 164 पदों पर भर्ती के लिए होने वाली विभागीय लिखित परीक्षा का सिलेबस (Syllabus) और लिपिक (Typing Test) परीक्षा की तारीखें जारी कर दी हैं.

UP Police ASI Bharti : यूपीपीबीपीबी ने 164 ASI भर्ती की परीक्षा का सिलेबस जारी, टाइपिंग टेस्ट 10 जुलाई को
UP Police ASI Bharti : यूपीपीबीपीबी ने164 ASI भर्ती की परीक्षा का सिलेबस जारी
नई दिल्ली:

UP Police ASI Bharti: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board) ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर क्लर्क (Assistant Sub Inspector Clerk) के 164 पदों पर भर्ती के लिए होने वाली विभागीय लिखित परीक्षा का सिलेबस (Syllabus) और लिपिक (Typing Test) परीक्षा की तारीखें जारी कर दी हैं. यूपी पुलिस एसआई लिपिक भर्ती की यह परीक्षा पदोन्नत होने वाले कर्मचारियों के लिए हैं. यूपी पुलिस की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, यूपी पुलिस में पुलिस उपनिरीक्षक, पुलिस सहायक उपनिरीक्षक लिपिक एवं पुलिस सहायक उपनिरीक्षक, लेखा नियमावली 2015 यथासंशोधित 2022 के अनुसार सम्पन्न कराई जा रही है.

नोटिफिकेशन देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

jqt8peb

Add image caption here

टाइपिंग टेस्ट 10 जुलाई को 

एसआई क्लर्क पद के लिए होने वाली विभागीय परीक्षा 100 अंकों की होगी. लिखित परीक्षा से पहले टाइपिंग टेस्ट होगा. टाइपिंग टेस्ट हिंदी और अंग्रेजी दोनों में होगा. टाइपिंट टेस्ट का आयोजन 10 जुलाई 2022 को किया जएगा. टाइपिंग टेस्ट पास करने वाले अभ्यर्थी ही लिखित परीक्षा दे सकेंगे. अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में कम से कम 35 फीसदी अंक पाना जरूरी होगा. परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी.

लिखित परीक्षा का सिलेबस (Written Exam Syllabus)

1.सामान्य हिन्दी/कम्प्यूटर ज्ञान - 25 अंक

2. सामान्य ज्ञान/सामायिक विषय  - 25 अंक

3. संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा  - 25 अंक

4.मानसिक अभिरुचि/तर्कशक्ति/बुद्धिलब्धि परीक्षा  - 25 अंक 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
SBI SCO पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, 1 अक्तूबर तक अप्लाई करें 
UP Police ASI Bharti : यूपीपीबीपीबी ने 164 ASI भर्ती की परीक्षा का सिलेबस जारी, टाइपिंग टेस्ट 10 जुलाई को
BHU Recruitment 2024: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी शिक्षक भर्ती, पीजीटी, टीजीटी और पीआरटी टीचर के 48 पद
Next Article
BHU Recruitment 2024: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी शिक्षक भर्ती, पीजीटी, टीजीटी और पीआरटी टीचर के 48 पद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com