विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2018

UP में जेल वार्डर के 3600 से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी, 12वीं पास कर सकते हैं अप्लाई

उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रोमोशन बोर्ड ने जेल वार्डर के 3600 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली हैं.

UP में जेल वार्डर के 3600 से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी, 12वीं पास कर सकते हैं अप्लाई
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रोमोशन बोर्ड ने जेल वार्डर के 3600 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली हैं. इन पदों पर पुरुष और महिला दोनों आवेदन कर सकते हैं. पुरुषों के लिए 3012 और महिलाओं के लिए 626 पद हैं. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का 12वीं पास होना अनिवार्य है. अगर आप इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक हैं, तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ने के बाद ही आवेदन करें.

पद का नाम
जेल वार्डर

कुल पदों की संख्या
3638 पद

योग्यता 
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होना अनिवार्य है.

आयु सीमा 
पुरुष:
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 22 साल होनी चाहिए. (आयु की गणना 01 जुलाई 2018 से की जाएगी)

महिला: उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल होनी चाहिए. (आयु की गणना 01 जुलाई 2018 से की जाएगी)

इस आधार पर होगा चयन
उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी. परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयारी की जाएगी, जिसके बाद उम्मीदवारों को नियुक्त किया जाएगा.

वैकेंसी के संबंध में और अधिक जानकारी uppbpb.gov.in पर दी गई है.

अन्य खबरें
RSMSSB Teachers Recruitment: शिक्षकों के 1 हजार पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
RRB Jobs: रेलवे ने 10वीं और 12वीं पास वालों के लिए निकाली वैकेंसी, 90 हजार तक होगी सैलरी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com