विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2018

UP Teacher Recruitment : उत्तर प्रदेश में शिक्षकों के 95 हजार से ज्यादा पदों पर हो सकती है भर्ती

उत्तर प्रदेश में जल्द ही शिक्षकों (Teachers) के 95 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती शुरू की जाएगी. ये भर्तियां लोकसभा चुनाव से पहले शुरू की जा सकती हैं.

UP Teacher Recruitment : उत्तर प्रदेश में शिक्षकों के 95 हजार से ज्यादा पदों पर हो सकती है भर्ती
Government Jobs: शिक्षकों के 95 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती हो सकती हैं.
नई दिल्ली: UP Teachers Vacancy: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में जल्द ही शिक्षकों के 95 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती शुरू की जा सकती है. सरकार द्वारा जल्द ही TET 2018 की परीक्षा आयोजित की जा सकती है. बेसिक शिक्षा परिषद में 1 लाख 37 हजार शिक्षकों के पद खाली हैं, जिनमें से 68 हजार 500 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है. 68 हजार 500 पदों पर भर्ती  के लिए 1 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. इन पदों पर भर्ती परीक्षा 27 मई को कराई गई थी. परीक्षा में केवल  41 हजार 556 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की थी. जिसके चलते अभी भी शिक्षकों के 26 हजार 944 पद खाली हैं. 

अगर इन पदों में बाकी बचे हुए 68 हजार 500 पदों को जोड़ दिया जाए तो कुल 95 हजार 444 पद पर भर्ती की जा सकती है. उत्तर प्रदेश सरकार जल्द ही रिक्त 95 हजार 444  पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर सकता है. उम्मीद की जा रही है कि शिक्षकों के इन पदों पर भर्ती लोकसभा चुनाव से पहले की जा सकती है.

Railway Recruitment Board: पहली बार कम्प्यूटर बेस्ड होगी RRB Group D की परीक्षा, पास होने के लिए लाने होंगे इतने नंबर

आपको बता दें कि 68 हजार 500 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति हेतु लिखित परीक्षा में 41 हजार 556 उम्मीदवार पास हुए हैं. परीक्षा में पास होने वाले इन उम्मीदवारों को आगे की प्रक्रिया के लिए आवेदन करना होगा. 

VIDEO: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने माना, नौकरियों को लेकर है संकट


रेलवे से संबंधित अन्य खबरें
Railway Recruitment Board: RRB Group D Exam में आते हैं ऐसे सवाल, अभी से कर लें तैयारी
RRB Group D Admit Card इस तारीख को हो सकता है जारी, ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com