UP Police Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने 9,534 सब-इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर, पीएसी और फायर ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए पंजीकरण की समय सीमा बढ़ा दी है. पंजीकरण विंडो अब 30 मई तक खुली रहेगी. 21 से 28 वर्ष की आयु के बीच के उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. फायर ऑफिसर पद के लिए सिर्फ साइंस ग्रेजुएट्स ही आवेदन कर सकते हैं. बोर्ड ने कहा कि विभिन्न आरक्षित श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को कानूनी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
ये है एप्लिकेशन फीस
उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फॉर्म के साथ 400 रुपये की फीस जमा करनी होगी.
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
पैपर का पैटर्न
ऑनलाइन लिखित परीक्षा में जनरल हिंदी, जनरल नॉलेज, न्यूमेरिकल और अन्य संबंधित विषयों के प्रश्न होंगे. पेपर करने के लिए उम्मीदवारों को दो घंटे का समय दिया जाएगा.
परीक्षा कुल 400 अंकों के लिए होगी. प्रत्येक पेपर में पासिंग मार्क्स 35% और एग्रीगेट 50% लाने होते हैं. बोर्ड ने कहा है कि जो अभ्यर्थी पासिंग मार्क्स या इससे अधिक नहीं ला पाते हैं, उन्हें अगली चयन प्रक्रिया के लिए चयनित नहीं किया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं